गोवा के मुख्यमंत्री
गोवा:
गोवा सरकार ने इस साल अपने गजट में सरकारी छुट्टियों की लिस्ट से गांधी जयंती की छुट्टी हटा दी है। देश भर में दो अक्टूबर को सभी सरकारी दफ़्तर महात्मा गांधी की जन्म तिथि पर उन्हें याद करने के लिए छुट्टी रखते हैं लेकिन गोवा सरकार के इस बार के कैलेंडर में ये छुट्टी गायब है।
हालांकि इस मामले पर विवाद बढ़ता देख प्रदेश राज्य सरकार ने सफाई देते हुए कहा कि सरकारी सूची में प्रिटिंग की गलती की वजह से गांधी जयंती की छुट्टी छूट गई और सोमवार तक इसे सुधार लिया जाएगा।
कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया जताई थी। कांग्रेस ने कहा था कि गांधी जयंती राष्ट्रीय छुट्टी है और गोवा सरकार को भी इसका पालन करना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं