विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2015

गाजियाबाद के कौशांबी में बदमाशों ने चार साल की बच्ची को गोली मारी

गाजियाबाद के कौशांबी में बदमाशों ने चार साल की बच्ची को गोली मारी
नई दिल्ली:

गाजियाबाद में दिन-ब-दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को ही गाजियाबाद में बाइक सवार दो बदमाशों ने शाम करीब 6 बजे कौशांबी की रेड लाइट पर इंदिरापुरम से दिल्ली जा रही महिला की सोने की चेन छीन ली। जब महिला के पति ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी।

गोली बाइक से टकराती हुई बच्ची के पेट पर लगी और अब वह अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रही है। सोमवार को ही लूट के दो मामले भी शहर में सामने आए।

पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में हर साल झपटमारी की करीब 400 वारदात होती हैं। झपटमारों के आतंक से लोगों खासतौर पर महिलाओं में खौफ है। महिलाओं ने घर से निकलते वक्त किसी भी किस्म का जेवर पहनना बंद कर दिया है।

पुलिस अपराधियों को पकड़ने के दावे तो कर रही है, लेकिन ताबड़तोड़ वारदात से साफ है कि अपराधी पुलिस को यहां गंभीरता से नहीं ले रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाज़ियाबाद, कौशांबी, बच्ची को मारी गोली, चेन स्नैचिंग, Ghaziabad, Kausambi, Chain Snatching