पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया. उन्होंने एम्स में अंतिम सांस ली. बता दें कि अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया. उन्होंने एम्स में अंतिम सांस ली. उनके निधन पर बीजेपी के नेताओं के साथ-साथ विपक्षी नेताओं ने भी दुख व्यक्त किया. अरुण जेटली के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत बीजेपी और अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने गहरा दुख जताया है. उनके निधन की सूचना मिलने के बाद रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मैं अरुण जेटली के निधन से दुखी हूं. वह शानदार वकील थे और राष्ट्र के निर्माण में उनका बड़ा योगदान था.
Extremely saddened by the passing of Shri Arun Jaitley after battling a long illness with fortitude and dignity. A brilliant lawyer, a seasoned parliamentarian, and a distinguished Minister, he contributed immensely to nation building.
— President of India (@rashtrapatibhvn) 24 अगस्त 2019
वहीं , पीएम मोदी ने भी अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया है.उन्होंने कहा कि अरुण जेटली और मेरे बीच काफी घनिष्ट संबंध थे. वह एक तेज तर्रार नेता थे. इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र की रक्षा करने में सबसे आगे खड़े लोगों में शामिल थे. साथ ही वह हमारे पार्टी में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले चेहरे में से एक थे.
PM Modi: BJP & Arun Jaitley Ji had unbreakable bond. As a fiery student leader, he was at forefront of protecting democracy during Emergency. He became a much liked face of our Party, who could articulate the Party programmes & ideology to a wide spectrum of society. (File pic) pic.twitter.com/PAQAr2WqFq
— ANI (@ANI) 24 अगस्त 2019
देश के गृहमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मैं अरुण जेटली के निधन से काफी आहत हूं. यह व्यक्तिगत क्षति की तरह है. मैंने सिर्फ पार्टी के वरिष्ठ नेता को ही नहीं बल्कि परिवार के एक सदस्य को भी खो दिया है.
HM Amit Shah: Deeply pained by the demise of #ArunJaitley ji. It is like a personal loss for me. I have not only lost a senior party leader but also an important family member who will forever be a guiding light for me. (file pic) pic.twitter.com/Bka1NevxLO
— ANI (@ANI) August 24, 2019
वहीं, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अरुण जेटली के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरे दोस्त और सहयोगी अरुण जेटली के निधन से गहरा दुख पहुंचा है. वे पेशे से एक कुशल वकील और जुनून से कुशल राजनीतिज्ञ थे.
Jaitleyji will always be remembered for pulling the economy out of the gloom and putting it back on the right track.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 24, 2019
The BJP will miss Arunji's presence. I extend my heartfelt condolences to his bereaved family.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अरुण जेटली के निधन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली जी का जाना देश और समाज की ऐसी अपूरणीय क्षति है जिसकी रिक्तता का अहसास हम लंबे समय तक करते रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को वे अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें.
देश के प्रख्यात विधिवेत्ता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री श्री @arunjaitley जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 24, 2019
जेटली जी छात्र जीवन में ही भाजपा से जुड़े, आपातकाल के ख़िलाफ़ आवाज मुखर की एवं आजीवन सकारात्मक राजनीति के साथ माँ भारती की सेवा करते रहे।
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने भी शोक जताया है. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस: अरुण जेटली के निधन की खबर से बहुत दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.
We are deeply saddened to hear the passing of Shri Arun Jaitley. Our condolences to his family. Our thoughts and prayers are with them in this time of grief. pic.twitter.com/7Tk5pf9edw
— Congress (@INCIndia) 24 अगस्त 2019
उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी अरुण जेटली के निधन को राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति बताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन की ख़बर से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
Sad to hear that former Union Minister #ArunJaitley ji has passed away. My thoughts are with his family in this time of grief. May his soul rest in peace.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 24, 2019
अरुण जेटली के निधन पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जताया दुख. वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अरुण जेटली के निधन की सूचना मिलने के बाद एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि अरुण जेटली के निधन की खबर से मैं बहुत दुखी हूं. उन्होंने अपने चार दशक के राजनीतिक करियर में पार्टी और देश के लिए बड़ा योगदान दिया है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना परिवार के साथ है.
Sorry to hear about the demise of #ArunJaitley ji, an articulate, intellect and affable leader. In his 4-decade long political career, he made notable contributions in the service of nation and stood up for values. My prayers are with his family and friends in this hour of grief.
— YS Jagan Mohan Reddy (@ysjagan) August 24, 2019
वहीं, यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने भी अरुण जेटली के निधन को राष्ट्र के लिए एक बड़ा नुकसान बताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि पूर्व केन्द्रीय वित्त/रक्षा मंत्री व बीजेपी के प्रमुख नेता श्री अरुण जेटली के निधन की खबर अति-दुःखद. वे बीमार थे व उनका हालचाल लेने हाल ही में मैं एम्स गयी थी. वे नामी वकील व अच्छे इंसान थे. देश की राजनीति में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना.
पूर्व केन्द्रीय वित्त/रक्षा मंत्री व बीजेपी के प्रमुख नेता श्री अरुण जेटली के निधन की खबर अति-दुःखद। वे बीमार थे व उनका हालचाल लेने हाल ही में मैं एम्स गयी थी। वे नामी वकील व अच्छे इंसान थे। देश की राजनीति में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना
— Mayawati (@Mayawati) August 24, 2019
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अरुण जेटली के निधन पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि श्री अरुण जेटली जी एक कुशल वक़्ता, सफल अधिवक्ता और सौम्य राजनीतिज्ञ के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे. विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. शोकाकुल परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना.
श्री अरुण जेटली जी एक कुशल वक़्ता, सफल अधिवक्ता और सौम्य राजनीतिज्ञ के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे. विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 24, 2019
शोकाकुल परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना.
उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अरुण जेटली के निधन पर कहा कि अरुण जेटली जी के निधन से बेहद दुखी हूं. एक बेहतरीन सांसद एवं बेमिसाल वकील, सभी दल उनका सम्मान करते थे. भारतीय राजनीति में उनके योगदान को याद किया जाएगा. उनकी पत्नी, बच्चों, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
Extremely saddened at the passing away of Arun Jaitley Ji, after a battle bravely borne. An outstanding Parliamentarian & a brilliant lawyer, appreciated across parties. His contribution to Indian polity will be remembered. My condolences to his wife, children, friends & admirers
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 24, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं