विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2019

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- गोवा की लड़कियां 'शालीन, कोमल' हैं, बाहरी महिलाएं हैं ‘तेज’

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा राकांपा विधायक चर्चिल अलेमाओ ने बृहस्पतिवार को कहा कि गोवा की महिलाएं ‘‘शालीन और कोमल’’ हैं जबकि...

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- गोवा की लड़कियां 'शालीन, कोमल' हैं, बाहरी महिलाएं हैं ‘तेज’
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा राकांपा विधायक चर्चिल अलेमाओ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा राकांपा विधायक चर्चिल अलेमाओ ने बृहस्पतिवार को कहा कि गोवा की महिलाएं ‘‘शालीन और कोमल'' हैं जबकि राज्य के बाहर की महिलाएं ‘‘तेज'' हैं और कराटे जानती हैं. उन्होंने महिला कर्मचारियों को रात की पालियों में काम करने की अनुमति देने वाले प्रस्तावित विधेयक का विरोध करते हुए यह टिप्पणी की.

बच्चों के खिलाफ यौन उत्पीड़न पर आजीवन कारावास से लेकर फांसी तक की सजा, पॉक्सो बिल में हुए ये संशोधन

उन्होंने महिला कर्मचारियों को रात की पालियों में काम करने की अनुमति देने के लिए फैक्ट्रीज एंड बॉयलर्स कानून में संशोधन करने वाले विधेयक पर चर्चा के दौरान विधानसभा में यह कहा. एक विधायक ने कहा कि गोवा की महिलाएं कैसिनो में काम करती हैं तो इसपर अलेमाओ ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यहां मौजूद हर कोई कैसिनो गया है. जो महिलाएं वहां काम करती हैं वे बाहरी हैं... वे गोवा की नहीं हैं.''

महिला ने मकान मालिक पर यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप, मेट्रो स्टेशन पर की सुसाइड की कोशिश

उन्होंने कहा, ‘‘वे कराटे जानती हैं और वे बहुत तेज हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘गोवा की महिलाएं इन्हें पसंद नहीं करती... वे बेहद कोमल हैं...वे शालीन और नाजुक हैं. हमारी महिलाएं बाहरी महिलाओं की तरह नहीं हैं.'' उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर महिला प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होनी चाहिए. बाद में यह विधेयक सदन में पारित कर दिया गया.

Video: गोवा कैबिनेट विस्तार से पहले 4 मंत्रियों की हुई छुट्टी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- गोवा की लड़कियां 'शालीन, कोमल' हैं, बाहरी महिलाएं हैं ‘तेज’
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com