असम के पूर्व पुलिस महानिदेशक शंकर बरुआ गुवाहाटी स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं। कुछ समय पहले ही करोड़ों रुपये के शारदा चिट फंड घोटाले में सीबीआई ने उनसे पूछताछ की थी।
पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला है और बरुआ ने खुद को रिवॉल्वर से गोली मार ली। घटना के समय उनकी 90 साल की मां घर में मौजूद थीं।
बरुआ अस्पताल में चार दिन बिताने के बाद आज ही अपने घर लौटे थे। बरुआ से करीब एक पखवाड़ा पहले सीबीआई ने पूछताछ की थी। पारिवारिक सूत्रों के कहना है कि वह सीबीआई पूछताछ से हुए अपमान को नहीं झेल पाए।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल और असम में इस घोटाले के संबंध में जिन 20 घरों पर छापे मारे गए थे, उनमें बरुआ का घर भी शामिल था। असम के दो पूर्व मंत्रियों के घरों की भी तलाशी ली गई थी।
सीबीआई अफसरों ने कथित रूप से बरुआ को उनके घर के पास स्थित स्टेट बैंक की शाखा लेकर गए थे, जहां उनके खातों की जांच की गई थी।
सीबीआई ने इस घोटाले में अब तक 48 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें चार पश्चिम बंगाल में और बाकी 44 ओडिशा में दर्ज करवाए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं