भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने की चीन के उप विदेश मंत्री से मुलाकात

विदेश मंत्रालय ने बताया, 'बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों में हाल के घटनाक्रमों की समीक्षा और आने वाले महीनों में होने वाली द्विपक्षीय बातचीत के एजेंडों पर भी चर्चा की.

भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने की चीन के उप विदेश मंत्री से मुलाकात

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने शुक्रवार को चीन के उप विदेश मंत्री कोंग शुआनयू से यहां मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच मुख्य द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. विदेश मंत्रालय ने बताया, 'बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों में हाल के घटनाक्रमों की समीक्षा और आने वाले महीनों में होने वाली द्विपक्षीय बातचीत के एजेंडों पर भी चर्चा की. गोखले की बीजिंग यात्रा के करीब डेढ़ महीने के बाद चीन के विदेश मंत्री यहां आए हैं. समझा जाता है कि गोखले और कोंग ने जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित चीन यात्रा पर भी चर्चा की.

यह भी पढ़ें : विदेश सचिव विजय गोखले ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत की

विदेश मंत्रालय का कहना है कि यह बैठक दोनों देशों के बीच नियमित राजनयिक बातचीत का हिस्सा थी. चीनी उप विदेश मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की.

VIDEO : चीन की सड़क निर्माण टीम भारतीय सीमा में घुसी, सेना ने खदेड़ा​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com