विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2017

छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एसटीएफ के 5 जवान घायल

एसटीएफ के जवान नक्सलियों के खिलाफ अभियान के तहत गश्त पर निकले थे, तभी दोनों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 5 जवान घायल हो गए.

छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एसटीएफ के 5 जवान घायल
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़. तस्वीर: प्रतीकात्मक
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 जवान घायल हो गए. घायलों में तीन की हालत गंभीर है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक घायलों में सभी विशेष कार्य बल के जवान हैं. एसटीएफ के जवान नक्सलियों के खिलाफ अभियान के तहत गश्त पर निकले थे, तभी दोनों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 5 जवान घायल हो गए. सभी घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. यह एनकाउंटर सुकमा के चिंतागुफा इलाके के टुंडामरका के जंगलों में हुआ बताया जा रहा है. राहत कार्यों के लिए मौके पर हेलिकॉप्टर को रवाना कर दिया गया है.

मुठभेड़ में नक्सली सेक्शन कमांडर ढेर

मालूम हो कि इसी महीने की 17 तारीख को बस्तर में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों की कंपनी नंबर 6 के वर्दीधारी सेक्शन कमांडर को मार गिराया था. लगभग तीन घंटे चली इस मुठभेड़ के बाद एक राइफल सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद व अन्य सामग्री बरामद की गई. मुठभेड़ गुरुवार को हुई, जिसकी पुष्टि पुलिस महानिरीक्षक ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान की. पुलिस ने दावा किया है कि गोलीबारी के दौरान अन्य 8-10 नक्सली भी मारे गए, जिनके शवों की तलाश की जा रही है. 

बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सलियों की कंपनी नंबर-6 बेचा गांव से कुदुर की ओर जा रही है. नक्सली 14 मई को पूर्वी बस्तर डिवीजन के कमांडर विलास की मौत का बदला ले सकते हैं. इस सूचना पर एसटीफ और डीआरजी की संयुक्त टीम गठित कर कुल 150 जवानों को ककनार क्षेत्र में कुदुर के जंगलों की ओर रवाना किया गया था. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एसटीएफ के 5 जवान घायल
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com