विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2016

बिहार में पांच 'नक्सली' मारे गए, हथियार बरामद

बिहार में पांच 'नक्सली' मारे गए, हथियार बरामद
प्रतीकात्मक चित्र
पटना: बिहार के औरंगाबाद जिले के जंगलों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशेष कमांडो इकाई और ‘‘नक्सलियों’’ के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में पांच चरमपंथी मारे गए।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित दिभारा इलाके में आज देर शाम मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए। मुठभेड़ की जगह से एक एके सीरीज की राइफल, एक कार्बाइन, एक देसी बंदूक और कुछ अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया।

उन्होंने बताया, ‘‘जंगल के इलाके में अंधेरा हो जाने की वजह से सुरक्षा बल इलाके की छानबीन और मुठभेड़ का ब्योरा देने में वक्त ले रहे हैं। इलाके में हथियारबंद माओवादी सदस्यों की गतिविधियों के बारे में मिली कुछ सूचनाओं के आधार पर ‘कोबरा’ टीम ने यह अभियान चलाया।’’

अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) इकाई के जवानों ने इस अभियान को अंजाम दिया।

गौरतलब है कि जंगलों में उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाने के मकसद से ही खास तौर पर कोबरा बटालियन का गठन किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि ‘कोबरा’ की 205वीं बटालियन का एक कमांडो इस मुठभेड़ में जख्मी हो गया। सुरक्षा बल इलाके में अब भी मौजूद हैं। बिहार में नक्सल विरोधी अभियानों की खातिर ‘कोबरा’ और सीआरपीएफ की अन्य इकाइयां तैनात हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, औरंगाबाद, सीआरपीएफ, नक्सलियों से मुठभेड़, Bihar, Naxals, Encounter, CRPF
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com