
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को लोकसभा में एक नवनिर्वाचित युवा सदस्य के व्यवहार से खफा होकर उन्हें सदन के तौर-तरीके सीखने की सलाह दी।
सदन में प्रश्नकाल के दौरान देश में बिजली की कमी को लेकर सवाल-जवाब हो रहे थे और बिजली मंत्री पीयूष गोयल सदस्यों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उसी दौरान पंजाब से आम आदमी पार्टी (आप) के नवनिर्वाचित युवा सदस्य भगवंत मान अपने स्थान पर खड़े होकर पंजाब में बिजली की कमी का मुद्दा उठाने लगे।
मंत्री अपना जवाब दे ही रहे थे कि अचानक से भगवंत मान अपनी सीट से उठकर आसन के समक्ष आ गए और अपना मुद्दा उठाने लगे। अध्यक्ष ने उन्हें अपनी सीट पर जाने की सलाह दी और कहा, जरा तरीका सीख लो, नए-नए आए हो। इस पर भगवंत मान अपनी सीट पर जाकर बैठ गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं