
प्रियंका गांधी वाड्रा ( फाइल फोटो )
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रियंका ने सिरे से किया खारिज
मां ही रायबरेली से लड़ेंगी चुनाव
'मां से मजबूत महिला नहीं देखी'
वोट देने की उम्र में जब राहुल गांधी ने दी थी पिता की चिता को आग
आपको बता दें कि एनडीटीवी ने जब सोनिया गांधी से शनिवार को पूछा गया था कि राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में उनकी क्या भूमिका होगी तो उनका जवाब था कि अब वह रिटायरमेंट की भूमिका में होंगी. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि क्या रायबरेली की सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी.
वीडियो : कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक पल
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने आज कांग्रेस की कमान संभाल ली है. इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया तो सोनिया गांधी ने भी भावुक भाषण दिया. सोनिया ने कहा कि वो एक क्रांतिकारी परिवार से हैं जिसने देश के लिए कुर्बानियां दी हैं. राहुल को बधाई देते हुए कहा कि सोनिया ने कहा कि उम्मीद है कि युवा नेतृत्व मिलने के बाद कांग्रेस में नया जोश आएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं