विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2018

मध्य प्रदेश: पूर्व बीजेपी विधायक अभय मिश्रा हुए कांग्रेस में शामिल 

अभय मिश्रा के कांग्रेस में शामिल होने का राज्य की कांग्रेस इकाई ने स्वागत किया है. राज्य में कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी दीपक बबारिया ने कहा कि हम उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं.

मध्य प्रदेश: पूर्व बीजेपी विधायक अभय मिश्रा हुए कांग्रेस में शामिल 
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में पूर्व बीजेपी विधायक अभय मिश्रा सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. मिश्रा रीवा जिले से विधायक रह चुके हैं. फिलहाल वह रीवा की जिला पंचायत के अध्यक्ष हैं. अभय मिश्रा के कांग्रेस में शामिल होने का राज्य की कांग्रेस इकाई ने स्वागत किया है. राज्य में कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी दीपक बबारिया ने कहा कि हम उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं. बीते कुछ महीनों में आम जनता ने भी बीजेपी को रिजेक्ट किया है.

यह भी पढ़ें: छात्र-छात्राओं ने ली बीजेपी को वोट नहीं देने की शपथ, वीडियो से मचा हंगामा

साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी में रहने की वजह से कई बड़े बीजेपी नेता दुखी हैं और वह भी राहुल गांधी की अगुवाई में आम जनता के लिए काम करना चाहते हैं. गौरतलब है कि इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी के लिए एक बाद एक नेताओं का पार्टी से किनारा काटना पार्टी के लिए एक बड़ा सिर दर्द बन सकता है.

VIDEO: नाराज बीजेपी विधायक दिल्ली पहुंची.


याद हो कि पिछले दिनों उपचुनावों के आए नतीजों ने भी बीजेपी को निराश किया है. इस चुनाव में कांग्रेस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com