विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2020

हिमाचल के पूर्व CM शांता कुमार की पत्नी का कोविड से निधन, पूरा परिवार कोरोना संक्रमित

शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का 73 साल की आयु में कांगड़ा के एक अस्पताल में निधन हो गया. चार दिन पहले वो कोरोना संक्रमित मिली थीं, वहीं उनके परिवार के कई सदस्य भी कोरोना से संक्रमित है.

हिमाचल के पूर्व CM शांता कुमार की पत्नी का कोविड से निधन, पूरा परिवार कोरोना संक्रमित
संतोष शैलजा चार दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थीं.
कांगड़ा:

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा (Shanta Kumar's wife Santosh Shailja) का 73 साल की आयु में मंगलवार तड़के को निधन हो गया है. उन्होंने कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली. उन्हें पिछले 4 दिनों पहले ही टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. वो 4 दिन पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. जानकारी है कि उनका पूरा परिवार भी कोरोनावायरस से संक्रमित है और कोविड का इलाज करा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की धर्मपत्नी के निधन से कांगड़ा सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. सीएमओ कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने मौत होने की पुष्टि की है.

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक ट्वीट कर इस घटना पर सार्वजनिक तौर पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'हमारे वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय शांता कुमार जी की धर्मपत्नी श्रीमती संतोष शैलजा जी के निधन का दुःखद समाचार सुन कर अत्यंत दुःखी हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं शोक संतप्त परिवार जनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शान्ति!'

शैलजा का राज्य के कांगड़ा जिले के टांडा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था. उनके परिवार के चार अन्य सदस्य, उनका निजी सचिव, सुरक्षा अधिकारी और चालक भी संक्रमित पाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका और उनके परिवार का हाल-चाल जानने के लिए रविवार को उनसे बात की थी.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है और कोरोना से मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कांगड़ा जिला में अब तक 7,624 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें फिलहाल 576 एक्टिव मामले हैं और 184 लोगों की मौत हो चुकी है.

(भाषा से इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: