
मुंबई के वकोला पुलिस स्टेशन में एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक एस्कॉर्ट गर्ल ने चाकू की नोक पर उससे डेढ़ लाख रुपए लूट लिए।
युवक का नाम मेहरसिंह कुंवरसिंह तंवर है। उसका कहना है कि उसके पिता उत्तरप्रदेश मे बीजेपी सांसद हैं। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक मेहरसिंह ने एक एजेंट के जरिये एस्कार्ट गर्ल को बुलाया था। वह रविवार को एक होटल के सामने कार में आई। कार ड्राइवर चला रहा था। उस एस्कॉर्ट गर्ल और मेहरसिंह में कुछ बात हुई, फिर उसने अचानक चाकू निकाला और उसके पास से डेढ़ लाख रुपए लेकर भाग गई।
वकोला पुलिस का कहना है कि हमने एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच कर रहे हैं।
युवक का नाम मेहरसिंह कुंवरसिंह तंवर है। उसका कहना है कि उसके पिता उत्तरप्रदेश मे बीजेपी सांसद हैं। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक मेहरसिंह ने एक एजेंट के जरिये एस्कार्ट गर्ल को बुलाया था। वह रविवार को एक होटल के सामने कार में आई। कार ड्राइवर चला रहा था। उस एस्कॉर्ट गर्ल और मेहरसिंह में कुछ बात हुई, फिर उसने अचानक चाकू निकाला और उसके पास से डेढ़ लाख रुपए लेकर भाग गई।
वकोला पुलिस का कहना है कि हमने एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वकोला, क्राइम न्यूज, क्राइम समाचार, मुंबई, एस्कॉर्ट गर्ल, लूट, सांसद के बेटे से लूट, Vakola, Crime News, Crime Samachar, Mumbai Crime, Loot, Loot With MP's Son