विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2018

गुजरात हाई कोर्ट में 20 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणामों को चुनौती दी गई

गुजरात में 20 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणामों को आज पराजित उम्मीदवारों ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी.

गुजरात हाई कोर्ट में 20 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणामों को चुनौती दी गई
प्रतीकात्मक तस्वीर
अहमदाबा: गुजरात में 20 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणामों को आज पराजित उम्मीदवारों ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी. उन्होंने अलग अलग चुनाव याचिकाएं दायर की. बता दें कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए पिछले वर्ष दिसम्बर में चुनाव हुए थे. 

चुनाव याचिकाएं जमालपुर-खादिया, पाटन, गांधीनगर (एन), बोताद, धोल्का, हिम्मतनगर, वरछा रोड, लिंबायत, गरियाधर, गोधरा, दानिलीम्दा, संतरामपुर, मांडवी, पोरबंदर, वागरा, मर्तार, डभोई, कामरेज और देवभूमि द्वारका सीटों के संबंध में दायर की गई हैं.

यह भी पढ़ें - राहुल गांधी का गुजरात के मंदिरों में जाना दिखावे के लिए नहीं था: शशि थरूर

इन सीटों में कांग्रेस उम्मीदवारों ने चार सीटें जीती थी जबकि शेष सीटों पर भाजपा उम्मीदवार विजयी रहे थे. याचिकाकर्ताओं ने इन सीटों पर चुनाव परिणामों को रद्द करने और फिर से चुनाव कराये जाने का आग्रह किया है. 

VIDEO : विधानसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी का पहला गुजरात दौरा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com