जम्मू:
जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को चिनाब नदी में एक टैक्सी गिर गई, जिससे उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन सवारियां अब भी लापता हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ड्राइवर का टैक्सी पर नियंत्रण नहीं रहा और वह डाचैन के पास नदी में जा गिरी। इस हादसे में आठ सवारियों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में दो लोग घायल हुए हैं और तीन अभी भी लापता हैं। शव बरामद कर लिए गए हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया, तीन लापता सवारियों का पता लगाने के लिए प्रयास जारी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं