विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2015

कर्नाटक में दूरंतो एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 मरे, 7 घायल

कर्नाटक में दूरंतो एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 मरे, 7 घायल
कुलबर्गी (कर्नाटक): कर्नाटक के गुलबर्गा के पास मरतूर में ट्रेन हादसा हुआ है। सिकंदराबाद से मुंबई जा रही दुरंतो एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई है। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

यह हादसा देर रात करीब सवा दो बजे हुआ, जब ट्रेन की नौ बोगियां पटरी से उतर गईं। मरतूर कर्नाटक और महाराष्ट्र की सीमा पर गुलबर्गा ज़िले में पड़ता है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि राहत और बचाव के लिए ट्रेनें भेज दी गई हैं। प्रभावित बोगियों को अलग कर ट्रेन को मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया है। मौक़े पर रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं। राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ़ की दो टीमें भेजी गई हैं। मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हज़ार रूपये और मामूली तौर पर घायलों के लिए 25 हज़ार रुपये मुआवज़े का ऐलान किया गया है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। उन्‍होंने लिखा, 'दुरंतो एक्सप्रेस हादसे से दुखी हूं। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। फ़ौरन राहत और मेडकिल सुविधाएं भेज दी गई हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com