विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2020

प्रियंका गांधी का निशाना, पूछा- किसके निर्देशों पर काम कर रहा था दविंदर, पूरी जांच होनी चाहिए

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कश्मीर घाटी से पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बृहस्पतिवार को सवाल किया कि सिंह के किसके निर्देशों पर काम कर रहा था.

प्रियंका गांधी का निशाना, पूछा- किसके निर्देशों पर काम कर रहा था दविंदर, पूरी जांच होनी चाहिए
प्रियंका गांधी वाड्रा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कश्मीर घाटी से पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बृहस्पतिवार को सवाल किया कि सिंह के किसके निर्देशों पर काम कर रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘डीएसपी दविंदर सिंह की गिरफ्तारी से परेशान करने वाले सवाल खड़े हुए हैं जो भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं. यह बहुत अजीब लगता है कि वह न सिर्फ शिनाख्त किए जाने से बचा, बल्कि वह मौजूदा हालात में जम्मू-कश्मीर में विदेशी राजनयिकों के दौरे के समय उनके साथ रहने जैसे महत्वूपर्ण संवेदनशील ड्यूटी में लगाया गया.'  

उन्होंने सवाल किया, ‘वह किसके निर्देशों पर काम कर रहा था?' कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘पूरी जांच होनी चाहिए. भारत के खिलाफ आतंकी हमले के षड्यंत्र में मदद करना देशद्रोह है.' बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी आंतकवादियों के साथ गिरफ्तार किये गये जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी दविंदर सिंह की संसद (वर्ष 2001) और पुलवामा के हमले (वर्ष 2019) में भूमिका की जांच की मांग की है.

कमलनाथ ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘जम्मू कश्मीर में पदस्थ डीएसपी दविंदर सिंह को आतंकवादियो के साथ पकड़ा गया. दविंदर सिंह की संसद हमले व पुलवामा कांड में भी संदिग्ध भूमिका की बाते निरंतर सामने आ रही है. यह एक बड़ी खुफिया विफलता का मामला है, इस पर कई सवाल उठ रहे हैं. इसकी पूरी जांच होनी चाहिये.'
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com