विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2015

दिल्ली : महिला को सुनसान जगह ले जाकर यौन उत्पीड़न की कोशिश के आरोप में टैक्सी चालक गिरफ्तार

दिल्ली : महिला को सुनसान जगह ले जाकर यौन उत्पीड़न की कोशिश के आरोप में टैक्सी चालक गिरफ्तार
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक टैक्सी ड्राइवर बीती रात कथित रूप से अपनी टैक्सी में एक महिला को अपहृत कर सुनसान जगह ले गया और वहां उसके यौन उत्पीड़न की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली में टैक्सी किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्सी ड्राइवर उस महिला को सुनसान जगह ले गया और वहां गाड़ी में आई कुछ गड़बड़ी को दुरुस्त करने के बहाने रोक दिया। फिर वह पिछली सीट पर बैठी महिला का उत्पीड़न करने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि महिला के विरोध करने पर वह घबरा गया और वहां से भाग निकला।

वहां से गुजर रहे एक शख्स ने महिला की मदद की गुहार सुनी और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक अदालत में पेश किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, टैक्सी ड्राइवर, यौन उत्पीड़न, Delhi, Taxi Driver, Sex Assault
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com