विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2012

लड़कियों से बदसलूकी के लिए उनके कपड़े जिम्मेदार : तृणमूल विधायक

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 12 साल की एक छोटी-सी लड़की से बदसलूकी हुई, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के विधायक को इस बच्ची के कपड़ों पर ज्यादा आपत्ति है। उनके मुताबिक बदसलूकी के जिम्मेदार उसके कपड़े हैं और कोई नहीं।

तृणमूल कांग्रेस के विधायक चिरंजीत चक्रवर्ती के मुताबिक लड़कियों के साथ जो बदसलूकी होती है उसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार हैं। बारासात में शुक्रवार को एक 12 साल की लड़की के साथ हुई बदसलसूकी के मामले में जांच करने गए चिरंजीत उल्टे पीड़ित के कपड़ों पर ही भड़क उठे। उन्होंने कहा कि लड़कियां ऐसे कपड़े पहनेंगी तो नौजवान भड़केंगे ही।

तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने यह भी कहा कि बदसलूकी और यौन उत्पीड़न करने वालों को सजा मिलनी चाहिए लेकिन इन घटनाओं की एक वजह लड़कियों के कपड़े होते हैं।

वैसे, ममता सरकार को पहले से ही महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर उनके रवैये के लिए घेरा जाता रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Girls Dress-sense Is Responsible For Molestation, Chiranjeet Chakraborty, Girl Molestation In West Bengal, लड़की से बदसलूकी के लिए कपड़े जिम्मेदार, चिरंजीत चक्रवर्ती, पश्चिम बंगाल में लड़की से बदसलूकी