विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2012

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कयासबाजी न करे मीडिया : मुखर्जी

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को मीडिया को आगाह किया कि राष्ट्रपति के मुद्दे पर कयासबाजी न की जाए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: ऐसे समय में जब कांग्रेस अगले राष्ट्रपति को लेकर सहमति बनाने के लिए सहयोगियों के साथ लगातार बैठकें कर रही है, केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को मीडिया को आगाह किया कि इस मुद्दे पर कयासबाजी न की जाए।

मुखर्जी ने संसद भवन परिसर में मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, "कयासबाजी में न पड़ें।"

ज्ञात हो कि अगले राष्ट्रपति के सम्भावित उम्मीदवारों में जिन लोगों के नाम राजनीतिक गलियारों में तैर रहे हैं, उनमें मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार शामिल हैं।

कांग्रेस इस मुद्दे पर अपने सहयोगियों- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के साथ बैठकें कर चुकी है, जबकि तृणमूल कांग्रेस के साथ एक बैठक प्रस्तावित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pranab On Being A Presidential Candidate, Pranab Mukherjee, प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति चुनाव पर प्रणब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com