भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)
पटना:
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को जहां दूसरे चरण का मतदान जारी है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दाल की बढ़ी कीमतों पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। सिन्हा ने सरकार से दाल की कीमतों पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
पटना साहिब से भाजपा सांसद सिन्हा ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "दाल की कीमतें 200 रुपये तक पहुंच गई हैं। सरकार को इसे कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। हमने पहले प्याज के आंसू देखे हैं, उसे नहीं भूलना चाहिए।"
उल्लेखनीय है कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के समय प्याज की कीमतें काफी अधिक हो गई थीं, तब जनता के बीच प्याज की कीमतों को लेकर भाजपा सरकार को चुनावों में इसकी कीमत चुकानी पड़ी थी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और उनकी तारीफ भी की थी। बाद में हालांकि उन्होंने इस मुलाकात को व्यक्तिगत बताया था। सिन्हा भाजपा के स्टार प्रचारकों में भी शामिल रहे हैं, परंतु अब तक वह चुनाव प्रचार के मैदान में नहीं उतरे हैं।
पटना साहिब से भाजपा सांसद सिन्हा ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "दाल की कीमतें 200 रुपये तक पहुंच गई हैं। सरकार को इसे कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। हमने पहले प्याज के आंसू देखे हैं, उसे नहीं भूलना चाहिए।"
Dal prices touch Rs.200. Urgent steps required by Centre to contain this! We have seen the tears that onion prices have brought in the past.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) 16-अक्तूबर-2015
उल्लेखनीय है कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के समय प्याज की कीमतें काफी अधिक हो गई थीं, तब जनता के बीच प्याज की कीमतों को लेकर भाजपा सरकार को चुनावों में इसकी कीमत चुकानी पड़ी थी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और उनकी तारीफ भी की थी। बाद में हालांकि उन्होंने इस मुलाकात को व्यक्तिगत बताया था। सिन्हा भाजपा के स्टार प्रचारकों में भी शामिल रहे हैं, परंतु अब तक वह चुनाव प्रचार के मैदान में नहीं उतरे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शत्रुघ्न सिन्हा, बीजेपी, प्याज की कीमत, Shatrughan Sinha, BJP, Onion Prices, Onion Price Rise, बिहारचुनाव2015, BiharPolls2015