विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2015

दीपावाली को धुएं का पर्व न बनाएं : दिल्लीवासियों से केजरीवाल की अपील

दीपावाली को धुएं का पर्व न बनाएं : दिल्लीवासियों से केजरीवाल की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या दिवाली के दौरान खतरनाक रूप ले सकती है और उन्होंने लोगों से प्रकाशपर्व को धुएं के पर्व में नहीं बदलने की अपील की। दिवाली से पहले अखबारों में विज्ञापन देकर अपने संदेश में केजरीवाल ने पटाखे नहीं छोड़ने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, 'खुशी के इस अवसर पर मैं एक अपील करना चाहता हूं। हमारी दिल्ली वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रही है जो दिवाली में आतिशबाजी की वजह से और भी गंभीर रूप ले लेती है।' आतिशबाजी से निकलने वाले धुएं से बच्चों पर संभावित दुष्प्रभाव का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से इन मुद्दों को ध्यान में रखने और पटाखे जलाने से दूर रहने की अपील की।

उन्होंने कहा, 'हम प्रकाशपर्व को धुएं के पर्व के रूप में न बदलें।' दिवाली से महज कुछ दिन पहले राजधानी में वायु की गुणवत्ता हवा में तैरते कणों के संदर्भ में और नीचे चली गई है तथा बेनजीन का स्तर मान्य सीमा से कई गुणा बढ़ गया है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग रिसर्च सेंटर के अधिकारियों ने भी कहा है कि दिवाली में पटाखे जलाने से प्रदूषण का स्तर बढ़ जाएगा। आतिशबाजी से हवा में सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रोजन डॉयऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इन कणों के बढ़ने से अस्थमा, ब्रांकाइटिस और सांस की अन्य गंभीर परेशानियां होती हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिवाली, दीपावली, अरविंद केजरीवाल, प्रदूषण, पटाखे, Diwali, Arvind Kejriwal, Crackers, Pollution
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com