विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2020

दिलीप घोष फिर बने पश्चिम बंगाल BJP के अध्यक्ष, कहा- लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक...

पश्चिम में 2021 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा (BJP) ने दिलीप घोष (Dilip Ghosh) को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए प्रदेश इकाई का अध्यक्ष चुना.

दिलीप घोष फिर बने पश्चिम बंगाल BJP के अध्यक्ष, कहा- लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक...
दिलीप घोष फिर बने पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष.
कोलकाता:

पश्चिम में 2021 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा (BJP) ने दिलीप घोष (Dilip Ghosh) को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए प्रदेश इकाई का अध्यक्ष चुना. घोष को पश्चिम बंगाल में भाजपा के विकास का श्रेय दिया जाता है. पार्टी की प्रदेश समिति की बैठक में पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष पद पर घोष को 2020-2023 के कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुना गया, क्योंकि इस पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले वह एकमात्र व्यक्ति थे. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ने उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा. शीर्ष पद के लिए घोष का पुन: निर्वाचन ऐसे समय में हुआ है जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर विवादित टिप्पणी की थी. 

पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष ने फिर दोहराया अपना विवादित बयान लेकिन इस बार...?

घोष ने कहा था कि भाजपा शासित राज्यों में 'सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को कुत्तों की तरह गोली मारी गई', इसकी उनकी पार्टी के साथ विपक्ष ने तीखी आलोचना की थी. प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर घोष के कार्यकाल के दौरान पश्चिम बंगाल में भाजपा ने काफी प्रगति की और पार्टी ने राज्य में 42 संसदीय सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की. प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए फिर से चुने जाने के बाद घोष ने कहा कि हमलोग राज्य में 2021 का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए लड़ेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं लड़ाई जारी रखूंगा और तब तक नहीं रुकूंगा जब तक पश्चिम बंगाल में अगली सरकार नहीं बनेगी.'

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष पर दो प्राथमिकी दर्ज, दिलीप घोष ने कहा- परवाह नहीं करता

विपक्ष पर निशाना साधते हुए घोष ने कहा, 'ऐसे कई लोग हैं जो मेरी और मेरे बयानों की आलोचना करते हैं. मैं खुद स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अब भाजपा का समय आ गया है. इससे पहले वे (भाजपा के विरोधी दल) बोला करते थे और हम सुनते थे लेकिन अब हम बोलेंगे और वे सुनेंगे.' प्रदेश भाजपा के सूत्रों के अनुसार अहम विधानसभा चुनाव से पहले घोष को फिर से यह जिम्मेदारी स्पष्ट करती है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का उनमें भरोसा है.

पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ शिकायत, सांप्रदायिक माहौल खराब करने का लगा आरोप

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव हमारे लिए सबसे अहम चुनाव होने वाले हैं. सिर्फ एक साल रह गया है, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का यह मानना है कि प्रदेश इकाई को दिलीप घोष जैसे नेता की जरूरत है. उनके विवादित बयानों को छोड़ दें तो पार्टी को आगे बढ़ाने में उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com