विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2020

DGCA ने एयरलाइन कंपनियों को टिकटों की बुकिंग बंद करने के दिए निर्देश, कहा- परिचालन के लिए उन्हें...

कोरोनावायरस के कारण लागू लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के मद्देनजर विमानन नियामक डीजीसीए ने रविवार को सभी एयरलाइनों से कहा कि वे तीन मई के बाद की टिकटें बुक करना बंद करें.

DGCA ने एयरलाइन कंपनियों को टिकटों की बुकिंग बंद करने के दिए निर्देश, कहा- परिचालन के लिए उन्हें...
DGCA ने विमान कंपनियों को टिकटों की बुकिंग बंद करने के दिए निर्देश. (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली :

कोरोनावायरस के कारण लागू लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के मद्देनजर विमानन नियामक डीजीसीए ने रविवार को सभी एयरलाइनों से कहा कि वे तीन मई के बाद की टिकटें बुक करना बंद करें. साथ ही, उसने सभी कंपनियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें परिचालन शुरू करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा. कुछ निजी भारतीय एयरलाइन कंपनियां नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी की सलाह को दरकिनार कर रविवार को चार मई से कुछ चुनिंदा मार्गों पर बुकिंग ले रही थीं, उसी के मद्देनजर डीजीसीए ने यह निर्देश जारी किया है.

हरदीप पुरी ने विमानन (एयरलाइन) कंपनियों को शनिवार को सलाह दी थी कि वे यात्री विमानों के परिचालन पर सरकारी आदेश आने के बाद ही बुकिंग शुरू करें. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने रविवार शाम परिपत्र जारी कर कहा, 'सभी विमानन कंपनियों को टिकट बुकिंग करने से बचने का निर्देश दिया जाता है... विमानन कंपनियां यह याद रखें कि परिचालन शुरू करने के लिए उन्हें पर्याप्त समय दिया जाएगा.'

कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि लॉकडाउन के कारण जो उड़ानें रद्द हो गई हैं, विमानन कंपनियां उनकी राशि वापस नहीं कर रही हैं और उसकी जगह भविष्य में यात्रा के लिए 'क्रेडिट वाउचर' जारी कर रही हैं. नागर विमानन मंत्रालय ने 16 अप्रैल को कहा था कि अगर यात्रियों ने लॉकडाउन के पहले चरण में तीन मई तक की यात्रा के लिए टिकटें बुक करायी थीं तो वे विमानन कंपनियों से इसका रिफंड मांग सकते हैं.

हालांकि, सरकार ने अभी तक यह फैसला नहीं लिया है कि 25 मार्च से तीन मई के बीच लॉकडाउन के कारण उड़ानें रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को पूरा पैसा वापस मिलेगा, या नहीं. देश में दो चरणों में लॉकडाउन लागू हुआ है. पहला चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था, जिसे बाद में बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया गया. 

एयरलाइन कंपनियां, विस्तार और एयरएशिया इंडिया ने रविवार को कहा कि उन्हें टिकटों की बुकिंग बंद करने के संबंध में अभी तक सरकार की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है. वहीं, तीन अन्य बड़ी एयरलाइन कंपनियों स्पाइसजेट, इंडिगो और गोएयर ने इस बारे में पूछे गये सवालों का अभी तक कोई उत्तर नहीं दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
DGCA ने एयरलाइन कंपनियों को टिकटों की बुकिंग बंद करने के दिए निर्देश, कहा- परिचालन के लिए उन्हें...
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com