पठानकोट:
पंजाब के पठानकोट स्थित एयरफोर्स बेस पर हुए हमले में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में सभी चार आतंकी मार गिराए गए हैं। आज सुबह तीन बजे के क़रीब आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया था और सभी आतंकी सेना की वर्दी में आए थे। पढ़िए, इस हमले से जुड़ी अहम बातें..
- हमले का शक आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर है।
- बताया जा रहा है कि आतंकियों को पाकिस्तान के बहावलपुर से लॉन्च किया गया था।
- सूत्रों की मानें तो 24 घंटे पहले आतंकी हमले का अलर्ट दे दिया गया था।।
- राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने हमले का अलर्ट जारी किया था।
- वायुसेना प्रमुख और अधिकारियों को हमले की सूचना दी गई थी।
- एलर्ट के बाद एनसजी और अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैयार रखा गया था।
- हमले का मकसद एयरबेस पर मौजूद फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर को ख़त्म करना था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं