दिल्ली की फोर्टिस एस्कोर्ट्स हॉर्ट इंस्टीट्यूट ने कहा है कि मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के चलते अपने यहां और मरीजों की भर्ती नहीं करेगा. कोरोना संकट की दूसरी लहर के दौरान कोविड के नए मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है और ज्यादातर अस्पताल ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं. अस्पताल की ओर से कहा गया है कि विकल्प न होने के कारण अस्पताल प्रबंधन को यह फैसला लेना है. अस्पताल में लगे नोटिस बोर्ड में लिखा है, 'हम सभी अधिकारियों को इस स्थिति के बारे में सूचित कर चुके हैं और हम किए गए वादों के अनुसार सप्लाई का कल से इंतजार कर रहे हैं. इस समय हमारे पास विकल्प नहीं है और हमने नए मरीजों की भर्ती और ER सेवाओं को सस्पेंड करने का निर्णय लिया है. हम भर्ती मरीजों को हरसंभव बेहतर तरीके से ख्याल रखने की कोशिश कर रहे हैं.'
कोरोना के चलते दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, CM केजरीवाल ने किया ऐलान
अस्पताल के एक सूत्र ने NDTV को बताया, 'हमें रात एक बजे नया स्टॉक मिला था लेकिन यह दोपहर एक बजे तक ही चल पाया.' इस सूत्र के अनुसार, करीब 100 मरीज इस समय ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
Things are turning very grim. This is the situation of my hospital Fortis Escorts Heart Institute, at N. Delhi. One of the most premier cardiac hospital of India. @SanjogKalra @NitiCardio @Suhelseth @RemaNagarajan @PMOIndia @AmitShah @mmamas1973 @mirvatalasnag @CMichaelGibson pic.twitter.com/UvlrkNrOmM
— ???????? ℕ???????????????????????? ℂ???????????????????????? (@NishithChandra) April 24, 2021
गौरतलब है कि कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही दिल्ली के ज्यादातर अस्पताल दवाओं और ऑक्सीन की कमी का सामना कर रहे हैं. ऑक्सीजन संकट के मुद्दे को लेकर कई अस्पताल तो दिल्ली हाईकोर्ट का रुख भी कर चुके हैं. ऑक्सीजन की कमी के चलते जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के 25 मरीजों की जान गंवानी पड़ी है. अस्पताल की ओर से शनिवार को कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा गया है, 'आने वाले समय में हमारे अस्पताल को बड़े मानवीय संकट का सामना करना पड़ सकता है. हमारे 25 मरीज जान गंवा चुके है. हम ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं. कृपया जीवन को बचाइए.' गौरतलब है कि देश में कोरोना के केसों की संख्या (रोजाना) रविवार को बढ़ते हुए साढ़े तीन लाख तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,69,60,172 हो गई है. वहीं इस अवधि में 2767 मरीजों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 192311 हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 26 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 26,82,751 हो गई है. पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की तादाद में 1,29, 811 लोगों का इजाफा हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं