विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2020

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और उनके विधायक इस बार नहीं मनाएंगे होली, जानिये क्या है वजह...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में हुई हिंसा की वजह से वे और उनके विधायक होली नहीं मनायेंगे.

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और उनके विधायक इस बार नहीं मनाएंगे होली, जानिये क्या है वजह...
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
  • अरविंद केजरीवाल नही मनाएंगे इसबार होली
  • AAP के विधायक भी नही मनाएंगे होली
  • दिल्ली हिंसा से दुखी हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके सभी विधायक इस बार होली नहीं मनाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों के कारण वे और उनके विधायक इस बार होली नहीं मनाएंगे. संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़के सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से अधिक घायल हुए थे. हिंसा के बाद दिल्ली सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को मुआवजे की भी घोषणा की गई  है.


PM मोदी से मुलाकात के बाद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने किया यह Tweet

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के संबंध में विशेषज्ञों की सलाह को ध्यान में रखते हुए वह इस बार किसी होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘दुनिया भर में विशेषज्ञों की सलाह है कि नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सामूहिक कार्यक्रमों को कम करना चाहिए.' उन्होंने कहा, ‘इसलिये इस वर्ष मैंने किसी होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किया है.'

कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आने के बाद PM मोदी ने कहा, 'घबराने की जरूरत नहीं'

मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी का जायजा लिया था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर तैयारी की गहन समीक्षा की. भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर तुरंत चिकित्सा प्रदान करने तक की समस्त गतिविधियों के लिए विभिन्न मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है.


VIDEO: पीएम मोदी से मिले अरविंद केजरीवाल, विकास के लिए मांगा सहयोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com