विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

केजरीवाल से मिलने से पहले बोले बस्सी, 'संविधान में हमारे लिए भी प्रावधान है'

केजरीवाल से मिलने से पहले बोले बस्सी, 'संविधान में हमारे लिए भी प्रावधान है'
नई दिल्ली: दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी जब मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने सोमवार शाम दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे तब मुख़्यमंत्री दफ्तर से उनसे चार तरह की लिस्ट की मांग की गई। इनमें से एक लिस्ट महिलाओं के ख़िलाफ़ हुए पेंडिंग आपराधिक मामलों की थी।  

मुख़्यमंत्री केजरीवाल ने पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी पिछले हफ्ते दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में 19 साल की लड़की मीनाक्षी की निर्मम हत्या के बाद बुलाया था। मीनाक्षी की हत्या छेड़छाड़

का विरोध करने पर दो भाइयों ने लगभग 35 बार उसके शरीर में बेरहमी से चाकू मारकर कर दी थी। दिल्ली आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिना समय गंवाए इसके लिए दिल्ली पुलिस को ज़िम्मेदार ठहराया था, लगे हाथों उन्होंने ये भी कह दिया था कि पुलिस की अक्षमता के कारण ये ज़रुरी हो गया है कि अब उसकी कमान केंद्रीय गृहमंत्रालय के बजाय दिल्ली सरकार के पास होनी चाहिए।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने सोमवार सुबह ये दावा किया था, कि उनकी पुलिस की जवाबदेही पूरे सिस्टम की प्रति है न कि किसी एक व्यक्ति के प्रति। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात के बाद बस्सी ने कहा,  'क़ानून और संविधान में हमारे लिए भी प्रावधान है। अगर हम उसकी परिधि में रहकर काम करते हैं तो उसके बाद किसी भी व्यक्ति की आलोचना सही नहीं है।'

पत्रकारों से बात करते हुए बी एस बस्सी ने कहा, 'मैं आलोचना को बेहद सकारात्मक तरीके से लेता हूं, अगर वो ग़लत आलोचना होती है तब भी मैं उसका स्वागत करता हूं। पुलिस का काम कोई आसान काम नहीं है।'

दिल्ली पुलिस की कमान

आम आदमी पार्टी की सरकार ये मानती है कि पिछले हफ्ते पश्चिमी दिल्ली एक लड़की की बेरहमी से की गई हत्या से उनकी उस मांग को बल मिलता है, जिसके तहत वे लंबे से समय दिल्ली

पुलिस पर पूर्ण अधिकार की मांग करते रहे हैं। जिस इलाके में वो लड़की रहती थी वहां के लोगों ने केजरीवाल और उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया से खराब पुलिस व्यवस्था की शिकायत की है।  

मृत लड़की के घरवालों से मिलने के बाद दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं कि वो दिल्ली पुलिस का कंट्रोल हमारे हाथ में दे दें, उनके ऊपर पूरे देश को चलाने की ज़िम्मेदारी है।'

दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के संबंध में पिछले एक महीने से लगातार तनावपूर्ण होती जा रही है, इस कड़वाहट के पीछे की वजह कानून मंत्री जीतेंद्र सिंह तोमर समेत दो विधायकों की गिरफ़्तारी का मामला है। आप का आरोप है कि दिल्ली पुलिस उनके नेताओं को लगातार परेशान कर रही है।      

इस सब के बीच में दिल्ली पुलिस के दो कॉन्सटेबल मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ पुलिस वालों के लिए ठुल्ला शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर आपराधिक मानहानि का केस दर्ज किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बी एस बस्सी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार, मीनाक्षी मर्डर, B S Bassi, Delhi Police Commissioner, Arvind Kejriwal, Delhi Govt, Minakshi Murder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com