विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2015

दुष्कर्म के मामले में जमानत पर बाहर आए आरोपी ने फिर किया रेप और कत्‍ल

दुष्कर्म के मामले में जमानत पर बाहर आए आरोपी ने फिर किया रेप और कत्‍ल
नई दिल्‍ली: दिल्ली के अमन विहार में बीते 21 तारीख को हुई युवती की हत्या और रेप की गुत्‍थी को बाहरी जिले के स्पेशल स्टाफ ने सुलझाया लिया है। स्‍पेशल स्‍टाफ ने इस सिलसिले में लड़की के पड़ोस में ही रहने वाले एक नाबालिग समेत दो लोगों को पकड़ा है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक लड़की राजौरी गार्डन के एक एनजीओ में काम करती थी और 20 अगस्त की रात करीब 8 बजे अपने ऑफिस से अपने घर भाग्य विहार लौट रही थी तभी उसके घर के पास सिद्धार्थ और उसके एक नाबालिग दोस्त ने नशे में लड़की का पीछा करना शुरू कर दिया। आगे अंधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों ने लड़की को एक खाली प्लॉट में खींच लिया। पहले दोनों ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

21 अगस्त की सुबह लड़की के शव को पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस के मुताबिक़, आरोपी जाते वक्त उसका मोबाइल और पैसे भी ले गए थे, जिसे पुलिस ने आरोपियों से बरामद कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, पेशे से सेल्समैन सिद्धार्थ इसी साल जनवरी के महीने में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में जेल गया था और दो महीने पहले ही जमानत पर छूटा था। चौंकाने वाली बात ये है की 23 साल की मृतक लड़की के इंसाफ की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में इसने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली, दिल्‍ली पुलिस, हत्‍या, रेप, स्‍पेशल स्‍टाफ, राजौरी गार्डन, Delhi, Delhi Police, Murder, Rape, Special Staff, Rajouri Garden, हिंदी खबर, हिंदी समाचार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com