विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

एनडीटीवी को दिए केजरीवाल के इंटरव्यू पर बोले उप राज्यपाल नजीब जंग, ईश्वर उन्हें माफ करें

एनडीटीवी को दिए केजरीवाल के इंटरव्यू पर बोले उप राज्यपाल नजीब जंग, ईश्वर उन्हें माफ करें
नजीब जंग की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एनडीटीवी को दिए गए इंटरव्यू में अपने ऊपर की गई टिप्पणियों पर उप राज्यपाल नजीब जंग ने कहा है कि मुख्यमंत्री को माफ कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि वह क्या कहते हैं। जंग ने कहा, ईश्वर उन्हें माफ करें, वह नहीं जानते कि क्या बोलते हैं।

दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में केजरीवाल ने उप राज्यपाल नजीब जंग पर और तीखा हमला करते हुए उन्हें बीजेपी का 'पोलिंग एजेंट' करार दिया और आरोप लगाया कि उप राज्यपाल ने अपने सरकारी आवास को 'बीजेपी मुख्यालय' में बदल दिया है।

नजीब जंग की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया या दिल्ली के अन्य मंत्रियों तक को मिलने का समय नहीं देते या उनके फोन नहीं उठाते। लेकिन यदि अमित शाह (बीजेपी अध्यक्ष) के चौकीदार उन्हें (उप राज्यपाल को) फोन करते हैं तो वे रेंगते हुए जाएंगे।

पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए केजरीवाल ने कहा, दिल्ली की जनता ने हमारे लिए वोट दिया और बाकी देश ने मोदी का समर्थन किया। इसलिए मेहरबानी कर हमें दिल्ली को चलाने दें और आप (मोदी) देश को चलाएं। एलजी के जरिए आए दिन हमारे लिए समस्याएं पैदा नहीं करें। एक अच्छे प्रधानमंत्री को यह सब शोभा नहीं देता। दिल्ली की हार का बदला जनता और 'आप' से लेना सही नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
एनडीटीवी को दिए केजरीवाल के इंटरव्यू पर बोले उप राज्यपाल नजीब जंग, ईश्वर उन्हें माफ करें
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com