विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2015

बीजेपी ने पोस्टर में लालू से गले मिलने का उड़ाया मजाक, केजरीवाल ने दी सफाई

बीजेपी ने पोस्टर में लालू से गले मिलने का उड़ाया मजाक, केजरीवाल ने दी सफाई
बीजेपी का पोस्टर....
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आजकल आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से गले मिलने को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, दिल्ली के अशोका रोड पर लगे बीजेपी के एक पोस्टर में लालू और केजरीवाल को गले मिलते दिखाया गया है और इसमें लिखा गया है कि 'अन्ना कल की बात हैं... अब लालू जी का साथ है'।

लालू की करते रहे हैं आलोचना
दरअसल पहले केजरीवाल जमकर भ्रष्टाचार को लेकर लालू प्रसाद यादव की आलोचना करते थे। इसे लेकर बीजेपी उन पर हमले बोल रही है।

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण की तस्वीर
यह मामला नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह का है, जब लालू यादव और अरविंद केजरीवाल गले मिलते दिखाई दिए।  इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सफाई दी है।

केजरीवाल की सफाई
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नीतीश कुमार की शपथ के दौरान लालू यादव ने उन्हें खींच कर गले लगाया था। वे अपनी इच्छा से उनके गले नहीं मिले थे।


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, लालू प्रसाद यादव, लालू के गले मिले, लालू केजरीवाल पोस्टर, Arvind Kejriwal, Lalu Prasad Yadav, Lalu-Kejriwal Poster
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com