विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2015

पत्रकार अक्षय सिंह की बहन को दिल्ली सरकार ने दिया सरकारी नौकरी का प्रस्ताव

पत्रकार अक्षय सिंह की बहन को दिल्ली सरकार ने दिया सरकारी नौकरी का प्रस्ताव
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने मृत पत्रकार अक्षय सिंह की बहन को दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) में नौकरी की शुक्रवार को पेशकश की।

दिल्ली निवासी पत्रकार अक्षय सिंह की चार जुलाई को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में उस समय मौत हो गई थी, जब वह व्यापमं घोटाले पर रिपोर्ट तैयार करने वहां गए थे।

सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि मृत अक्षय सिंह की बहन पक्षी सिंह को डीएसआईआईडीसी में सहायक प्रबंधक (विधिक) पद की पेशकश की गई है।

अधिकारी ने कहा कि पक्षी सिंह को शुक्रवार को नियुक्ति से संबंधित एक पेशकश पत्र जारी किया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अक्षय सिंह की बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा 8 जुलाई को की थी।

केजरीवाल ने यह घोषणा तब की थी, जब उन्होंने उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मृत पत्रकार के परिवार से मुलाकात की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पत्रकार अक्षय सिंह, दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल, सरकारी नौकरी, डीएसआईआईडीसी, Journalist Akshay Singh, Delhi Governmnet, Arvind Kejriwal, Government Job, DSIIDC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com