विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2020

Delhi Results 2020: कांग्रेस नेता बोले- ये हार BJP की, क्योंकि हम तो पहले भी 'जीरो थे और अब भी...'

कांग्रेस नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत (Sadhu Singh Dharamsot) ने कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी हारी नहीं है, क्योंकि उसकी सीटें 2015 की भांति ही शून्य बनी हुई हैं, दरअसल यह तो भाजपा की हार है.

Delhi Results 2020: कांग्रेस नेता बोले- ये हार BJP की, क्योंकि हम तो पहले भी 'जीरो थे और अब भी...'
प्रतीकात्मक फोटो.
चंडीगढ़:

कांग्रेस नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत (Sadhu Singh Dharamsot) ने कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी हारी नहीं है, क्योंकि उसकी सीटें 2015 की भांति ही शून्य बनी हुई हैं, दरअसल यह तो भाजपा की हार है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव मतगणना के रुझानों का जिक्र करते हुए कहा, 'हम पहले शून्य थे, और अब भी शून्य हैं. इसलिए यह हमारी हार नहीं है. यह भाजपा की हार है.'

Election Results 2020: PM मोदी ने दी जीत की बधाई तो अरविंद केजरीवाल ने दिया यह Reaction

बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर प्रचंड जीत हासिल की है. विधानसभा की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी 8 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है.  बता दें कि कांग्रेस ने 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी एक भी सीट नहीं जीती थी.

Election Results 2020: PM मोदी ने अरविंद केजरीवाल को दी जीत की बधाई, कहा- दिल्ली के लोगों की...

इस बीच, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के प्रदर्शन को 'नफरत और गंदी राजनीति पर विकास के एजेंडे की जीत' करार दिया. आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा में 19 विधायकों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. चीमा ने ट्वीट किया, 'आम आदमी पार्टी के पक्ष में इस भारी जनादेश के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और दिल्ली के लोगों को बधाई. यह नफरत और गंदी राजनीति पर विकास के एजेंडे की जीत है.' 

VIDEO: सोशल मीडिया पर छाया आप का 'लिटिल मफलरमैन'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com