दिल्ली कोरोना अपडेटः बीते 24 घंटे में सामने आए 23 नए मामले, एक भी मौत नहीं

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर की बात करें तो यह फिलहाल 0.04 फीसदी है. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 301 है. होम आइसोलेशन में 131 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं.

दिल्ली कोरोना अपडेटः बीते 24 घंटे में सामने आए 23 नए मामले, एक भी मौत नहीं

दिल्ली में सामने आए कोरोना के 23 नए मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोने का ग्राफ लगातार नीचे गिरता जा रहा है. शुक्रवार को आए बीते 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 23 नए मरीज सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. ऐसा लगातार 11वें दिन देखने को मिला कि कोरोना से किसी भी मरीज ने अपनी जान नहीं गंवाई. दिल्ली में अब तक 25,095 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं.

वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर की बात करें तो यह फिलहाल 0.04 फीसदी है. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 301 है. होम आइसोलेशन में 131 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं.

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों के दर की बात करें तो यह 0.02 फीसदी है. कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 24 घंटे में सामने आए 23 मामलों के बाद दिल्ली में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 14,40,807 पर पहुंच गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं इस दौरान 31 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं और अब कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों का कुल आंकड़ा 14,15,411 पर पहुंच गया है. 24 घंटे में हुए 58,615 (RTPCR टेस्ट 48,665 एंटीजन 9950) लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है. दिल्ली में कोरोना टेस्ट कराने वालों का कुल आंकड़ा 3,07,12,160 पर पहुंच गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 116 है और दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.