एसीबी प्रमुख मुकेश कुमार मीणा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) प्रमुख मुकेश कुमार मीणा पर 'कानून के तहत कार्य नहीं करने' के लिए जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बी.एस. बनर्जी मीणा के खिलाफ आरोपों की जांच करेंगे। मीणा दिल्ली पुलिस में एक संयुक्त आयुक्त भी हैं।
सरकार के एक सूत्र ने कहा, 'ऐसी कई घटनाएं हुईं, जिसमें मीणा ने कानून के तहत कार्य नहीं किया है। इसमें मुख्यमंत्री के उनके कनिष्ठों को भयभीत करने, कथित घोटाला संबंधी पत्रक का जवाब नहीं देना और सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन 1031 के खिलाफ झूठा बयान जारी करना शामिल है।'
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बी.एस. बनर्जी मीणा के खिलाफ आरोपों की जांच करेंगे। मीणा दिल्ली पुलिस में एक संयुक्त आयुक्त भी हैं।
सरकार के एक सूत्र ने कहा, 'ऐसी कई घटनाएं हुईं, जिसमें मीणा ने कानून के तहत कार्य नहीं किया है। इसमें मुख्यमंत्री के उनके कनिष्ठों को भयभीत करने, कथित घोटाला संबंधी पत्रक का जवाब नहीं देना और सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन 1031 के खिलाफ झूठा बयान जारी करना शामिल है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं