विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

दिल्ली : नांगलोई में स्कूल टीचर का मर्डर, आरोपी छात्र तीन बार एक ही क्लास में फेल हो गए थे

दिल्ली : नांगलोई में स्कूल टीचर का मर्डर, आरोपी छात्र तीन बार एक ही क्लास में फेल हो गए थे
12 के बच्चों ने कथित रूप से टीचर मुकेश की हत्या कर दी
नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई इलाके के एक स्कूल के दो छात्रों ने अपने ही टीचर की हत्या कर दी. जिन दोनों छात्रों पर हत्या का आरोप है, वे 12वीं में पढ़ते हैं. ये दोनों तीन बार फ़ेल हो चुके हैं. यहां क्लिक करके देखें खबर से जुड़ा वीडियो

घटना कल शाम की है जब स्कूल में दूसरी शिफ़्ट की परीक्षा करवाकर मुकेश नाम के टीचर कॉपी इकट्ठा कर रहे थे. तभी क़रीब छह लड़के क्लास में पहुंचे और मुकेश से कहासुनी शुरू कर दी. तभी अचानक एक लड़के ने टीचर पर एक मुक्का मारा. इसके बाद इन्हीं में से एक लड़के ने मुकेश पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया और तकरीबन पांच बार चाकू से तेज हमला किया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गए.

इसके बाद जब शोरगुल हुआ तो छहों लड़के भाग गए हालांकि बाद में वे गिरफ्तार कर लिए गए. पुलिस का कहना है कि इनमें से एक 18 साल का है जबकि दूसरा 18 साल का दो महीने बाद हो जाएगा.स्कूल के टीचरों ने मुकेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया.
 
(आरोपी छात्र 12वीं में पढ़ते थे)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, नांगलोई, टीचर हत्या, Teacher Murder, Nangloi, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com