अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन का किया समर्थन, कहा- अगले 3 हफ्ते जरूरी चीजों की सप्लाई में नहीं होने देंगे कोई कमी

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और नारायण दास गुप्ता ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सांसद निधि से राशि देने का फैसला किया है.

अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन का किया समर्थन, कहा- अगले 3 हफ्ते जरूरी चीजों की सप्लाई में नहीं होने देंगे कोई कमी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी द्वारा घोषित 21 दिन के लॉकडाउन का स्वागत किया है.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किए गए 21 दिन के लॉकडाउन का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वागत किया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया,'प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित किया हुआ 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन कोरोना को फैलने से रोकने के लिए बेहद जरूरी है.'  केजरीवाल ने कहा, 'मैं दिल्ली के हर व्यक्ति को आश्वस्त करता हूं कि अगले 3 हफ्ते जरूरी चीजों की सप्लाई में कोई कमी नहीं होने देंगे. इस मुश्किल समय में आपकी हर जरूरत का ख्याल रखा जाएगा'

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और नारायण दास गुप्ता ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सांसद निधि से राशि देने का फैसला किया है. संजय सिंह जहां एक करोड़ की राशि तो वहीं नारायण दास गुप्ता 2 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com