एक नया उदाहरण पेश करते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने मल्टी-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूर करने के पूर्ववर्ती शीला दीक्षित सरकार के फैसले को पलट दिया है। इसके साथ ही दिल्ली एफडीआई मंजूरी के फैसले को पलटने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। आम आदमी पार्टी की इस संदर्भ में केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव पूर्व घोषणापत्र में खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को हटाने का वादा भी प्रमुखता से किया था। दरअसल, दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एक वर्ष पहले गठित की गई आम आदमी पार्टी ने हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में 'चमत्कार-सरीखा' प्रदर्शन किया, और दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर दिखाया, और अंततः उन्हें कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने का मौका हासिल हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं