विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2015

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख ने रेप पीड़ित 6 साल की बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख ने रेप पीड़ित 6 साल की बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की
स्वाति मालिवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल बुधवार को बलात्कार की शिकार छह साल की बच्ची के माता-पिता से मिलीं और उन्हें हर प्रकार की मेडिकल सुविधा और मदद देने का आश्वासन दिया।

स्वाति मालीवाल अपनी टीम के साथ एम्स पहुंची, जहां इस बच्ची का इलाज चल रहा है और परिवार को आश्वासन दिया कि बच्ची को न्याय दिलाया जाएगा।

गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली के ओखला इलाके की सुनसान जगह पर मंगलवार को 6 साल की बच्ची कराहते हुए मिली थी। खून से लथपथ बच्ची के शरीर पर जख्मों के कई निशान थे।

पुलिस ने बच्ची को गंभीर हालत में एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था। बाद में पता चला बच्ची के साथ न सिर्फ दुष्कर्म हुआ, बल्कि उसकी हत्या करने की भी कोशिश की गई।

बच्ची के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि वह 10 जुलाई को स्कूल गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी थी। इसके बाद बच्ची ओखला जंगल के संजय कॉलोनी इलाके में मिली थी। पुलिस ने ओखला औद्योगिक क्षेत्र के थाने में FIR दर्ज कर ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली महिला आयोग, स्वाती मालीवाल, बच्ची से रेप, छह साल की बच्ची से रेप, Delhi Women Commission, Swati Maliwal, Rape With Minor, हिन्दी न्यूज, हिन्दी समाचार, Hindi News, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com