जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पथराव के बाद लगाया गया कर्फ्यू

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पथराव के बाद लगाया गया कर्फ्यू

आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्मीर घाटी में तनाव है (फाइल फोटो)

जम्मू ::

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में तीन युवकों की गिरफ्तारी के बाद हुए पथराव और इस वजह से बढ़े तनाव को देखते हुए रविवार को प्रशासन ने फिर से कर्फ्यू लगा दिया है.

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप वजीर ने बताया, 'किश्तवाड़ और आसपास के इलाकों में आज सुबह करीब चार बजे एहतियाती उपाय के तहत कर्फ्यू लगा दिया गया है.' उन्होंने कहा कि शनिवार रात किश्तवाड़ से शांति भंग करने की कोशिश के मामले में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया था.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनको हिरासत में लेने के बाद क्षेत्र में लोग पथराव करने लगे. सूत्रों ने बताया कि इस वजह से जिला प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा. पीएसए के तहत हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान अब्दुल कयूम मौलवी, सैफुद्दीन भगवान और फरीद अहमद भगवान के तौर पर हुई है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com