विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2016

कश्मीर घाटी के अधिकतर क्षेत्रों में दोबारा कर्फ्यू लगाया गया...

कश्मीर घाटी के अधिकतर क्षेत्रों में दोबारा कर्फ्यू लगाया गया...
कश्‍मीर में कर्फ्यू का फाइल फोटो...
श्रीनगर: कश्मीर घाटी के अधिकतर क्षेत्रों में शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया गया. प्रशासन ने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगाया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'बडगाम, गांदरबल, बांदीपोरा और हंदवाड़ा में प्रतिबंध रहेगा'. उन्होंने बताया, 'श्रीनगर और घाटी के सभी जिला मुख्यालयों में भी कर्फ्यू लगाया गया है'. घाटी में लगातार 56वें दिन शैक्षणिक संस्थान, मुख्य बाजार और सार्वजनिक परिवहन के साधन बंद हैं.

राज्य सरकार ने कर्मचारियों के वेतन रोकने के फैसले को नकार दिया है. राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ईद-उल-अज्हा महोत्सव के मद्देनजर यह उदार रुख अपनाया है'.

घाटी में मृतकों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर, कश्मीर कर्फ्यू, श्रीनगर, बडगाम, गांदरबल, बांदीपोरा, हंदवाड़ा, Kashmir, Kashmir Curfew, Sri Nagar, Badgam, Ganderbal, Bandipora, Handwara
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com