
कश्मीर में कर्फ्यू का फाइल फोटो...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन कर्फ्यू लगाया.
बडगाम, गांदरबल, बांदीपोरा और हंदवाड़ा में प्रतिबंध रहेगा : अधिकारी
श्रीनगर और घाटी के सभी जिला मुख्यालयों में भी कर्फ्यू लगाया गया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'बडगाम, गांदरबल, बांदीपोरा और हंदवाड़ा में प्रतिबंध रहेगा'. उन्होंने बताया, 'श्रीनगर और घाटी के सभी जिला मुख्यालयों में भी कर्फ्यू लगाया गया है'. घाटी में लगातार 56वें दिन शैक्षणिक संस्थान, मुख्य बाजार और सार्वजनिक परिवहन के साधन बंद हैं.
राज्य सरकार ने कर्मचारियों के वेतन रोकने के फैसले को नकार दिया है. राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ईद-उल-अज्हा महोत्सव के मद्देनजर यह उदार रुख अपनाया है'.
घाटी में मृतकों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)