विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2011

सीपीएम पोलित ब्यूरो की बैठक आज से शुरू

New Delhi: सीपीएम पोलित ब्यूरो की आज से बैठक शुरू चुकी है। 20 सालों में पहली बार सीपीएम को अपनी विचारधारा पर सोचना पड़ रहा है। बंगाल चुनाव में करारी हार और केरल में सत्ता गंवाने के बाद पार्टी को अपनी विचारधारा पर फिर से गौर करने पर मजबूर कर दिया है। सीपीएम के पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने प्रस्ताव रख इस बात पर जोर दिया है कि पार्टी को अपनी विचारधारा का आंकलन करना चाहिए। इस बैठक में घोटालों और बढ़ती महंगाई को लेकर भी पार्टी अपनी रणनीति तय करेगी। इसके अलावा संसद में रखे जाने वाले लोकपाल फूड सिक्योरिटी और भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर बैठक में चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा पर भी बात होगी पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य एक बार फिर पोलित ब्यूरों की अहम बैठक में शामिल नहीं होंगे। सूत्रों के मुताबिक सेहत ठीक नहीं होने की वजह से वो बैठक में नहीं आ सकेंगे। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस की तकलीफ है। कोलकाता में हुई आखिरी पोलित ब्यूरों की बैठक को छोड़कर चुनाव हारने के बाद बुद्धदेव ने सेंट्रल कमेटी और पोलित ब्यूरों की बैठक में हिस्सा नहीं लिया है। जहां एक ओर बुद्धदेव सेहत का हवाला देकर पोलित ब्यूरो की बैठक में नहीं आ रहे वहीं आज ही उत्तरी परगना जिले में एक रैली को संबोधित करने का उनका कार्यक्रम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीपीएम, पोलित ब्यूरो, बैठक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com