विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus Cases In India: स्वास्थ्य मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 21 हजार 700 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1229 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 686 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4325 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई है, जहां कोरोना के मामले कम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी. बता दें कि पहले चरण का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था.

Coronavirus (COVID-19) in India Live News Updates in Hindi:

बिहार के अररिया जिला कृषि विभाग के अधिकारी के वाहन को रोककर उनसे वैध पास मांगने पर एक चौकीदार को कथित रूप से उठक-बैठक कराए जाने के मामले में जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार एवं कृषि समन्वयक राजीव के खिलाफ बैरगाछी पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज की गई.
पुरानी दिल्ली के गली चूड़ीवालान में एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. कुछ दिन पहले इस परिवार का बेटा ब्रिटेन से आया था. अब 18 लोगों के परिवार में 11 लोग संक्रमित हो गए. प्रशासन ने गली चूड़ीवालान को सील कर दिया है.
मेहरौली में एक सब्जी बेचने वाले के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दक्षिणी दिल्ली में सभी सब्जी बेचने वालों का होगा कोरोना टेस्ट.
गुजरात में कोरोनावायरस के 217 नए मामले सामने आने बाद गुरुवार को संक्रमित लोगों की संख्या 2624 हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नये मामले पिछली रात से सामने आए.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार पार, सिर्फ मुंबई में बीते 24 घंटे में आए 522 नए मामले.

दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 92 हुई, पिछले 24 घंटों में 3 नए हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन बने.

बिहार के मुंगेर और रोहतास जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के सात नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि मुंगेर जिले में चार और रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में तीन कोविड-19 के मामलों की पुष्टि हुई,.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर उनपर राज्य के मंत्रालयों के काम में लगातार हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया.
दिल्ली के महरौली इलाके के लेक व्यू अपार्टमेन्ट को सील किया गया. यहां रहने वाले एक स्वस्थ्यकर्मी और उसका ससुर कोरोनो पॉजिटिव पाया गया. इनके परिवार के 9 लोगों में कोरोनो के लक्षण पाए गए हैं.  कोरोनो पॉजिटिव पाए गए दोनों लोग कोरोनो के लक्षण होने के बाद भी रोजमर्रा के काम कर रहे थे. अपार्टमेंट में करीब 250 लोग रहते हैं.
दिल्ली के मानसरोवर पार्क में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से छह लोग एक ही परिवार के हैं. इन सात लोगों में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में तैनात एक एएसआई भी शामिल है.
कोरोना संकट से निपटने के लिये लागू किये गये देशव्यापी बंद (लॉकडाउन) के दौरान संक्रमण फैलने की गति को स्थिर रखने में मिली कामयाबी को सरकार ने अहम उपलब्धि करार दिया. देश में लागू बंद को गुरुवार को 30 दिन पूरे हो गए. कोरोना संकट से निपटने के लिये सरकार द्वारा गठित वरिष्ठ अधिकारियों के समूह की अध्यक्षता कर रहे पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले एक महीने में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की गति और संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि की गति में निरंतर गिरावट आ रही है. इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि महामारी का प्रकोप बढ़ने की गति स्थिर बनी हुयी है.

हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन के चलते कोटा में फंसे राज्य के 800 से अधिक छात्रों को वापस लाने के लिए गुरुवार को परिवहन विभाग की 31 बस भेजीं.
 COVID-19 की रैपिड टेस्टिंग किट (Rapid Testing Kit) के जांच पर अलगे कुछ और दिनों तक रोक लगा दी गई है. शीर्ष मेडिकल बॉडी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जो टीमें अभी फील्ड में भेजी है वो जांच प्रक्रिया अभी चल ही रही है. इसे लेकर ICMR जल्द दिशा निर्देश जारी करेगा. 
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राजधानी में कराए गए पत्रकारो के कोरोना परीक्षण की रिपोर्ट आ गई है. अस्सी पत्रकारों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश के 78 जिलों में बीते 14 दिनों में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तबलीगी जमात प्रकरण के बाद खड़े हुए विवाद को लेकर गुरुवार को कहा कि किसी एक संस्था या व्यक्ति के गुनाह को पूरे समुदाय के गुनाह के तौर पर नहीं देखा जा सकता.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने NDTV से कहा कि सरकार 4 मई से लॉकडाउन हटाने पर तीन चरणों में काम शुरू होना चाहिए.
Coronavirus India: राजस्थान में कोरोना के 47 नए मामले
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में आज कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा केस जोधपुर (20), जयपुर (12) और नागौर (10) से सामने आए हैं. सूबे में संक्रमितों की संख्या 1935 हो गई है. अब तक 27 लोगों की मौत हुई है और 344 मरीज ठीक हुए हैं.
Coronavirus Updates: लॉकडाउन की वजह से किसानों को नुकसान
कोरोनावायरस से बचाव के लिए देश में 40 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इस वजह से किसानों को कीटनाशक और खेतीबाड़ी से जुड़े उर्वरक नहीं मिल पा रहे हैं. पंजाब के एक किसान ने बताया कि उन्हें इस वजह से 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. ऐसा उनके साथ पहले कभी नहीं हुआ है.
Coronavirus India: भारत में फिर बढ़े कोरोना के मरीज
भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,393 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1409 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 681 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 4,258 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं.
जॉन्स हॉप्किन्स के मुताबिक अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,738 लोगों की मौत
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,738 लोगों की मौत हुई. हालांकि यह इससे एक दिन पहले मारे गए लोगों की संख्या से कम है. अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही अमेरिका में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 46,583 हो गई है. इस वैश्विक महामारी से किसी देश में मरने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है.
मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए. इससे यहां संक्रमितों की संख्या 945 हो गई.

दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि लॉकडाउन के कारण जो लोग उत्तर प्रदेश में फंसे हैं उन्हें हमारी सरकार वापस भेजने में पूरा सहयोग करेगी. हालांकि इसके लिए उनके गृह राज्य की मंजूरी की जरूरत होगी.  
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 2248 हो गए. राष्ट्रीय राजधानी पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है. दिल्ली में अब तक कोरोना से 48 लोगों की मौत हो चुकी है.
जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार ने उस प्रेस रिलीज को वापस ले लिया है, जिसमें कहा गया था कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण इस साल की अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है. इस प्रेस रिलीज ने देश को 'हैरानी' की स्थिति में ला दिया था. 
कोरोना संक्रमित हेड कॉन्सटेबल के संपर्क में आने के बाद 71 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन की सलाह दी गई है.
दिल्ली सरकार के अस्पताल बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पिटल के डॉक्टर समेत 57 स्वास्थ्यकर्मी को किया गया क्वारंटाइन.
देश में जारी कोरोना संकट (Coronavirus) की वजह से इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को रद्द कर दिया गया.
भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 20,471 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,486 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 652 लोगों की जान जा चुकी है.
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए भारत की तरफ से मेडिकल राहत सामग्री भेजने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
गृह मंत्रालय ने  राज्यों से कहा कि स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों, चिकित्साकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
बिहार में बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 10 नए मामलों के सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढकर 136 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि पटना में आठ, नालंदा और पूर्वी चंपारण में एक-एक मामले आए हैं .
दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल में कोरोना के मरीज को भर्ती करने के दौरान गार्ड्स और कैट्स एम्बुलेंस कर्मचारियों के बीच झड़प. कैट्स की महिला कर्मचारी को आई चोटें. RML से LNJP हॉस्पिटल में लाए गए थे मरीज.
गुजरात में बुधवार को 94 और लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,272 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि कोरोना वायरस से पांच और मरीजों की मौत के साथ मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि उड़ान का संचालन शुरू करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.
बिहार में एएसआई सस्पेंड
अररिया में एक होमगार्ड के जवान को उठक बैठक के समय उपस्थित एक एएसआई को निलंबित कर दिया गया है. एएसआई गोविंद सिंह घटना के समय वहां मोजूद थे और वीडिओ में डांट रहे हैं. जहां तक कृषि पदाधिकारी के ख़िलाफ़ कारवाई का सवाल है, कृषि विभाग ने विभागीय कार्रवाई शुरू की है और ज़िला अधिकारी भी जांच कर रहे हैं जिसके आधार पर आज शाम तक कोई एक्शन होने की उम्मीद है. 
दिल्ली सरकार ने मौतों के आकलन के लिए एक समिति
उधर दिल्ली सरकार ने मौतों के आकलन के लिए एक समिति बनाई है जिसमें तीन लोग शामिल हैं. यह समिति हर उस मौत की जांच करेगी जो कोरोना की वजह से हुई. इसके बाद ही कोई डाटा जारी किया जाएगा.  सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों से कहा गया कि वह ऐसी सभी मौत की जानकारी इस समिति को दें जिसमे मरीज़ कोरोना पॉजिटिव रहा हो. 
कोरोना वायरस ने मौतों का रिकॉर्ड तोड़ा

बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 50 लोगों की मौत हो चुकी है. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं 1,383 नए केस सामने आए हैं. बात करें कुल मामलों की तो यह अब 19984 तक पहुंच गए हैं. कोरोना वायरस ने अब तक 640 लोगों की जान ली है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है और रिकवरी रेट 19.36% पहुंच गया है. 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का सैंपल लिया गया, किया जा रहा है कोरोना टेस्ट
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कोरोनावायरस का टेस्ट किया जा रहा है. इसके लिए उनका सैंपल लिया गया है और टेस्ट का नतीजा 24 घंटे में आएगा. इमरान खान ने 15 अप्रैल को इधी फ़ाउंडेशन के फ़ैसल इधी से मुलाकात की थी और इमदाद का चेक लिया था. फैसल इधी कोरोना पॉज़िटिव निकले हैं. अब ऐहतियातन इमरान खान के लिए टेस्ट और कॉरेनटाइन लाज़िमी है.
केंद्र सरकार ने लॉन्च की ट्विटर सेवा, कोरोना से जुड़े सवालों के मिलेंगे फौरन जवाब
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को ट्विटर सेवा लॉन्च किया जिसके जरिए लोगों को रियल टाइम में मदद पहुंचायी जा सकेगी. इस सेवा के जरिये सरकार बड़े स्तर पर लोगों से जुड़कर मदद पहुचा सकेगी. डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा कि @CovidIndiaSeva पर ट्वीट करके अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं.
गुजरात में कोरोनावायरस के 112 नए मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की हुई मौत
गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को राज्य में 112 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 2178 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां इस बीमारी से 13 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 90 लोगों की इस वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 2156 हुए, पिछले 24 घंटों में 75 नए मामले सामने आए
दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2156 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 75 नए मामले सामने आए हैं हालां‍कि पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई. राज्य में अब तक कुल 47 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 180 मरीज ठीक हुए जिससे यहां ठीक होने वालों की संख्या 611 हो गई है.
गृह मामलों पर संसद की स्थायी समिति 28 अप्रैल को वीडियो लिंक के जरिए कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेगी : सूत्रों ने बताया
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कोरोना से मरनेवालों में 80% ऐसे हैं जिनको उम्र 50 से ज़्यादा है'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कल 1397 सैंपल में से 78 पॉजिटिव आये. जिन लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो रही है, 80% ऐसे हैं जिनको उम्र 50 से ज़्यादा है. मरने वालों में 83 फ़ीसदी ऐसे थे जिनको कोई दूसरी बीमारी थी. किसी को सांस की बीमारी थी या किसी को कैंसर था. इसलिए मैं बार-बार बोलता हूं कि बुजुर्ग अपना ख्याल रखें. जिन लोगों को कोई और बीमारी है वह लोग भी अपना खास ख्याल रखें.'
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने राज्यों में केंद्रीय दल भेजे जाने के पैमाने पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने राज्यों में केंद्रीय दल भेजे जाने के पैमाने पर उठाए सवाल, अमित शाह से लॉकडाउन के उल्लंघन पर गुजरात में दल भेजने को कहा.
कोरोना वायरस पर काबू के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने को लेकर मुंबई पुलिस ने पिछले 13 दिनों में 1330 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं.
प्रयागराज जिले की पुलिस ने सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद सहित 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें 16 विदेशी जमाती भी शामिल हैं.
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 100 मामले हैं वहीं कोविड-19 से संक्रमित 43 प्रतिशत मरीज ठीक होकर अब तक घर जा चुके हैं.
कोविड-19 से निपटते हुए जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के परिवार को 50 लाख रुपए की मदद देगी ओडिशा सरकार : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक.
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शाहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में एक महीने से भी कम वक्त में इस महामारी के मरीजों का आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते 915 पर पहुंच गया है, जबकि इनकी मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बनी हुई है.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले दोगुने होने की दर 13.15 दिन है, जबकि राष्ट्रीय औसत 7.5 दिन है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि पिछले एक सप्ताह में देश में कोरोना वायरस के मामले दोगुने होने की दर 7.5 दिन हो गई है, जबकि देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने से पहले यह औसत 3.4 दिन था.
पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में 19 नर्स समेत 25 पराचिकित्सिक कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित : अस्पताल के सीईओ ने कहा.
विश्वभर में संयुक्त राष्ट्र मिशन के भारतीय शांतिरक्षक कोविड-19 के दौरान उत्पन्न खतरे के बावजूद स्थानीय समुदायों को आवश्यक मानवीय और स्वास्थ्य सहायता प्रदान कर रहे हैं.
लोकसभा सचिवालय में कार्यरत कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, अस्पताल में भर्ती: सूत्र
तृणमूल कांग्रेस ने केन्द्रीय दलों के गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश ना जाने पर उठाए सवाल, जहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले और प्रभावित इलाके हैं.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को बताया गया कि केन्द्रीय दल कुछ जिलों का तीन घंटे तक दौरा करेंगे.
कोरोना वायरस की स्थिति का आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केन्द्रीय दलों (आईएमसीटी) के पश्चिम बंगाल पहुंचने को तृणमूल ने 'एडवेंचर ट्यूरिज्म' बताया.
लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के एक दम्पत्ति ने अपने घर के बाहर कुआं खोदा है. गजानन पकमोड और उनकी पत्नी पुष्पा ने 21 दिन के लॉकडाउन में 25 फुट गहरा कुआं खोद दिया है.
गुजरात में कोविड-19 संक्रमण से छह और लोगों की मौत, राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 77 हुई: स्वास्थ्य अधिकारी
यूपीआई भुगतान प्रणाली के जरिए लेनदेन में पिछले कई महीनों से जारी तेजी मार्च में थम गई। इस दौरान कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन से यूपीआई लेनदेन में कमी आई है.
पुणे में 10 दिन पहले कोरोना वायरस के कारण अपने पिता को खो देने और परिवार के चार अन्य सदस्यों के भी संक्रमण की चपेट में आ जाने के बाद 35 वर्षीय एक शख्स सदमे में है और उसके पास इतनी हिम्मत नहीं बची है कि वह अपनी मां को पिता के निधन की सूचना दे सके.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि देश भर में कोरोना वायरस के दर्जनों उपचारों के शोध को लेकर 72 सक्रिय परीक्षण चल रहे हैं और टीका विकसित करने पर जबरदस्त काम चल रहा है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार सुबह तक बढ़कर 1628 हो गयी.
कोरोना वायरस से निपटने के लिये यहां स्थित देश के प्रतिष्ठित 'ब्रम्होस एयरोस्पेस' ने जबलपुर प्रशासन को चिकित्सा कर्मियों के लिये 500 पीपीई किट और 2,500 एन-95 मास्क उपलब्ध कराये हैं.
मध्यप्रदेश के उज्जैन के एक पुलिस निरीक्षक की कोरोना वायरस संक्रमण के बाद मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक: अधिकारी.
ओडिशा में मंगलवार को पांच और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 79 हो गई है.
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में कोविड-19 के 80 वर्षीय मरीज की मौत, राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 17 हुई: चिकित्सका शिक्षा मंत्री के. सुधाकर
वायदा बाजार में अमेरिकी तेल के दाम सुधरे और वे सोमवार को शून्य डॉलर से भी नीचे गिरने के बाद शून्य से ऊपर आ गए.
राष्ट्रपति भवन में कोरोना का मामला: एक सफाई कर्मचारी के पॉजिटिव आने पर करीब 100 लोगों को क्वारंटाइन किया गया. इसमें कर्मचारी से लेकर सेक्रेटरी स्तर तक के कर्मचारी और उनका परिवार क्वारंटाइन किया गया है.
संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने मांग की कि कोविड-19 के उपचार के लिए भविष्य में बनने वाली दवाओं-टीकों तक सभी की 'समान' पहुंच सुनिश्चित की जाए : प्रस्ताव
कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर मांग घटने से कच्चे तेल की कीमत सोमवार को शून्य डॉलर/बैरल से भी नीचे चली गई क्योंकि कोई व्यापारी फिलहाल कच्चा तेल खरीदकर उसे अपने पास रखने की स्थिति में नहीं है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 2081
देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2081 पहुंच गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 78 मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि इस दौरान 141 मरीज ठीक हुए और कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 431 है. बता दें कि दिल्ली में अब तक 47 लोगों की जान जा चुकी है.
दिल्ली के नबी करीम में शुरू हुई कोरोना की रैपिड टेस्टिंग
दिल्ली के नबी करीम में शुरू हुई कोरोना की रैपिड टेस्टिंग, पुरानी दिल्ली का नबी करीम इलाका है हॉटस्पॉट. देर शाम शुरू हुई टेस्टिंग में करीब 60 सैंपल लिए गए सभी नेगेटिव पाए गए.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,483 तक पहुंची, 283 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 283 नए मामले सामने आने के साथ ही सोमवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,483 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित मुंबई में 187 नए मामले सामने आए.
कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद दिल्ली में आयुष्मान भारत का दफ्तर सील
दिल्ली के कनॉट प्लेस के जीवन भारती बिल्डिंग में स्थित आयुष्मान भारत के दफ्तर को सील कर दिया गया है. ऑफिस के एक कर्मचारी को कोरोना से पीड़ित होने के बाद 25 कर्मचारियों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया और दफ्तर को सील कर दिया गया. दफ्तर को पांच दिन पहले ही सील किया गया है और अब इसे 24 अप्रैल को खोला जाएगा.
कोरोना के मामले दोगुना होने की दर और धीमी हुई, अब 7.5 दिनों में सामने आ रहे दोगुने केस : केंद्र
देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले दोगुना होने की दर और धीमी हो गई है. केंद्र सरकार ने बताया कि पहले जहां 3.4 दिनों में मामले दुगने हो रहे थे वहीं अब ऐसा होने में 7.5 दिन का समय लग रहा है.
तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने फिर जारी किया ऑडियो टेप, कहा - रमज़ान में घरों में रहकर करें इबादत
तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने फिर से ऑडियो टेप जारी किया है. ऑडियो टेप में साद ने रमज़ान से मुत्तालिक बातों का जिक्र किया है. मौलाना साद ने रमज़ान में मुसलमानों से घरों में रहकर इबादत करने की अपील की है. इसके साथ-साथ तराबीह (रमज़ान के दौरान पढ़ी जानी वाली विशेष नमाज़) के दौरान भी मस्जिदों में ना आने की अपील की. इसके अलावा मौलाना साद ने सभी लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और कोरोना को खुदा के जरिये भेजी गई महामारी बताया.
कोरोना की वजह से सेना का यूनिफाइड कमांडर कॉन्फ्रेंस फ़िलहाल टला

कोरोना की वजह से सेना का यूनिफाइड कमांडर कॉन्फ्रेंस फ़िलहाल टाल दिया गया है. पहले ये कॉन्फ्रेंस 22 और 23 अप्रैल को होना था ।  ये एक सालाना कॉन्फ्रेंस है जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री करते है । इसमे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार  , चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ , सेना के तीनों अंगों के प्रमुख के साथ साथ सेना के टॉप कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेते है । इस कॉन्फ्रेंस में देश के अंदर और बाहरी सुरक्षा से जुड़े हालात का जायजा लिया जाता है ।
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमण के चार नए मामले आने के साथ ही केंद्र शासित क्षेत्र में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 354 तक पहुंच गई है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में जारी लॉकडाउन के दौरान पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में अपने परिवार के साथ जाने वाले ओडिशा के एक पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.
भारतीय मूल की ब्रितानी फिल्मकार गुरिंदर चड्ढा की बुआ का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया है. निर्देशक ने बताया कि उनकी बुआ का ब्रिटेन के एक अस्पताल में रविवार को निधन हुआ.
हुंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने कोविड-19 संकट से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स कोष में सात करोड़ रुपये का दान दिया है.
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है जो जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती था। वहीं संक्रमण के 17 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,495 हो गयी है.
गुजरात में कोविड-19 के 108 नये मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,851 हुई : स्वास्थ्य अधिकारी
मध्य प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) वाली दुकानों पर सूती कपड़े से बने हुए 50 लाख मास्क लोगों के लिए उपलब्ध कारएगी
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से खतरे में डाल रहा है, कोविड-19 फैलने का जोखिम भी बढ़ रहा : गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा
स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिंसा हो रही है, सामाजिक दूरी संबंधी नियमों का उल्लंघन किए जाने के साथ ही शहरी इलाकों में वाहनों की आवाजाही देखने को मिल रही है : गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा
इंदौर, मुंबई, पुणे, जयपुर, कोलकाता और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों में कोविड-19 की स्थिति गंभीर है : गृह मंत्रालय
दिल्ली में कोरोनामरीजों का आंकड़ा 2000 के पार, पिछले 24 घंटों में 110 नए मामले आए सामने
देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2003 पहुंच गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 110 नए मामले सामने आए और इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 24 घंटे में 83 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 290 लोग इससे ठीक हो चुके हैं और 45 लोगों की अब तक जान चली गई है.
पश्च‍िम बंगाल में कोरोना के 24 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 310
पूरे देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं. पश्च‍िम बंगाल में भी इस वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 310 हो गई है. यहां अब तक 12 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है जबकि चार लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 5045 लोगों का टेस्ट किया गया है जिनमें से 310 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 415 लोगों का टेस्ट किया गया है.
संकट की घड़ी में इस योगदान के लिए सभी दुकानदार और व्यापारी बधाई के पात्र हैं : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस संकट की घड़ी में देशवासी लॉकडाउन का पालन कर पा रहे हैं, इसमें समाज के अनेक वर्गों की सकारात्मक भूमिका है. हम कल्पना करें कि हमारे ये छोटे-छोटे व्यापारी और दुकानदार खुद के जीवन का रिस्क न लेते और रोजमर्रा की जरूरत का सामान न पहुंचाते तो क्या होता?'

गोवा में अब कोरोना वायरस से कोई संक्रमित नहीं, सभी 7 मरीज हुए ठीक
गोवा में कोविड-19 के सभी सात मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए हैं और सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने रविवार को यह जानकारी दी.
कर्नाटक में कोरोनावायरस के चलते दो और लोगों की मौत
कर्नाटक में कोरोनावायरस के संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस की वजह से मरने वालों का मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
दिल्ली का तुग़लकाबाद एक्सटेंशन तीसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना
दिल्ली का तुग़लकाबाद एक्सटेंशन शहर में तीसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है. यहां कोरोनो से 38 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. पहले 3 लोग करोना पॉजिटिव थे, जिसमें एक परचून की दुकान का मालिक था. इसके बाद यहां की 26 और 27 नम्बर गली के 94 लोगों की मेडिकल जांच हुई जिसमें 35 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही अब यहां कुल 38 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. गली नम्बर 26 और 27 को सील कर दिया गया है. इससे पहले मरकज़ और चांदनीमहल इलाके में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे.
पूरी दुनिया में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 160,000 से अधिक हुई
दिसंबर में चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया में मरनेवालों का आंकड़ा 160000 के पार हो गया है. इसमें से अकेले यूरोप में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
कोरोना से निपटने को लेकर पीएम मोदी किसी दुविधा में नहीं हैं : प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'भारत कोविड-19 से अब तक बेहतर ढंग से निपटने में सफल रहा है और अगर यह जारी रहता है तब बंदी के नियमों में और छूट दी जा सकती है.' जावड़ेकर ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोटा से छात्रों को वापस लाने के सवाल पर कहा, 'प्रधानमंत्री ने अपील की है कि लोग जहां हैं, वहीं रहें और इसका पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए.' उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी दुविधा में नहीं हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है और कब करना है. भारत कोरोना वायरस से बेहतर ढंग से निपट रहा है.
झारखण्डियों के साथ अन्याय क्यों : हेमंत सोरेन

जब UP के बच्चों को लाने के लिए बसें भेजी जा सकती है तो झारखंड के बाहर फ़ँसे बच्चों और मज़दूरों के लिए भी ऐसी व्यवस्था करे केंद्र सरकार. झारखंडियों के साथ ये अन्याय क्यूँ ? केंद्र सरकार झारखण्डवासियों को ज़बाब दे : CM हेमंत सोरेन

दिल्ली  48 हेल्थकेयर वर्कर कोरोना के चपेट में

दिल्ली के कलावती शरण अस्पताल के दो डॉक्टर और 5 मरीज कोरोना से संक्रमित, अब तक कुल 48 हेल्थकेयर वर्कर इस बीमारी के चपेट में 

3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बावजूद नहीं शुरू होंगी रेल और हवाई सेवाएं, स्वास्थ्य मंत्रालय लेगा अंतिम फैसला : सूत्र
  • तीन मई के बाद भी शुरू नहीं की जाएंगी  रेल और हवाई सेवाएं.
  • जीओएम की बैठक में कहा गया कि इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय की राय पर ही होगा अंतिम निर्णय
  • जीओएम यात्री गाड़ियाँ शुरू करने के पक्ष में नहीं
  • रेल गाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन संभव नहीं
  • हवाई यात्राएं 15 मई के बाद शुरू करने पर विचार संभव
  • एयर इंडिया तथा प्राइवेट एयरलाइंस को तीन मई के बाद बुकिंग न करने को कहा गया
भारत में कोरोना से बीते 24 घंटे में 27 ने गंवाई जान 

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,712 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन शुरू करने को लेकर सरकार ने नहीं लिया कोई फैसला
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन शुरू करने के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है : नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 134 मरीज हुए ठीक हुए
देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से राहत की खबर है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोनावायरस से संक्रमित 134 मरीज ठीक हुए है. इस तरह शहर में इस वायरस के संक्रमण अब तक 207 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां सिर्फ 1 मरीज की मौत हुई है जिसके बाद यहां मरने वालों की कुल संख्या 43 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 186 नए मामले सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल 1893 मामले हो गए हैं.
लखनऊ में कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या हुई 14, शहर में सामने आए 56 नए मामले
लखनऊ कैंटोनमेंट के तोपखाना इलाके में कोरोना का मरीज़ मिलने के बाद वहां सेंट्रल कमान ने सैनिकों के जाने पर रोक लगा दी है. कैंटोनमेंट में सदर कसाईबाड़ा इलाक़ा पहले से ही हॉटस्पॉट है. इस तरह अब लखनऊ में 14 हॉटस्पॉट हो गए हैं. शनिवार को लखनऊ में 56 कोरोना पॉजिटिव मिले. यह सभी जमाती या उनके संपर्क में आये हुए लोग हैं.
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों पर केमिकल छिड़काव को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों पर केमिकल छिड़काव को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है. मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति या ग्रुप पर केमिकल का छिड़काव शारीरिक और मानसिक तौर पर हानिकारक है.
भारतीय नौसेना के 26 कर्मी कोरोना वायरस से हुए संक्रमित
मुंबई में भारतीय नौसेना के कम से कम 26 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. भारतीय सशस्त्र बलों में इस बीमारी का यह पहला बड़ा मामला है. नौसेना ने बताया कि हालांकि किसी भी जहाज, पनडुब्बी या एयर स्टेशन पर तैनात कोई कर्मी कोरोना संक्रमित नहीं है.

'कोरोना के काम मे लगे किसी कर्मचारी की अगर कोरोना से जान गई तो उसके परिवार मिलेंगे 1 करोड़ रुपये'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कोरोना के काम मे लगे किसी कर्मचारी की अगर कोरोना से जान गई तो उसके परिवार को दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपये देगी.' पहले यह योजना केवल डॉक्टर, नर्स और इलाज में लगे दूसरे लोगों पर लागू थी लेकिन अब सब पर लागू होगी.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 957 नए मामले आए सामने, 2000 से ज्यादा हुए ठीक
शनिवार शाम स्वास्थय मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार भारत में इस खतरनाक वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14792 पहुंच गई है. वहीं मृतकों की संख्या 488 हो गई है. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक, पिछले 24 घंटों में 957 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 36 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है, जोकि बढ़कर 2015 हो गई.
देश के 22 जिलों में 14 दिन से कोविड-19 का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि देश के 22 जिलों में 14 दिन से कोविड-19 का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. कोविड-19 के निदान के लिये आरटी-पीसीआर परीक्षण मानक अग्रिमपंक्ति की जांच है, त्वरित एंटीबॉडी जांच निगरानी के लिये इस्तेमाल की जाएगी. भारत में कोविड-19 के कारण मृत्युदर करीब 3.3 प्रतिशत है.
देश में कुल 14,378 कोरोना के मामलों में से 4,291 तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 991 नए मामले सामने आए, 43 लोगों की मौत हुई. देश में कुल 14,378 संक्रमण के मामलों में से 4,291 तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं.
दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन की संख्या संख्या 71 हुई

शुक्रवार रात तक दिल्ली में 68 हॉटस्पॉट/ कंटेनमेंट जोन थे. तीन नए हॉटस्पॉट हैं. 

1. इजराइल कैंप, रंगपुरी पहाड़ी

2. बुधनगर इंद्रपुरी

3. EA ब्लॉक, इंद्रपुरी
PM के थाली बजाओ की तर्ज पर पंजाब में 'जयघोष दिवस' 
कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ रहे कोरोना युद्धवीरों के साथ एकजुटता दिखाने और पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) सरकार की मांग का समर्थन करने के लिए पंजाब कांग्रेस ने पीएम मोदी के 'थाली बजाओ' कार्यक्रम की तरह 20 अप्रैल शाम 6 बजे 'जयघोष दिवस' मनाने का ऐलान किया है.

कोरोना वायरस के संक्रमण का नया आंकड़ा
कोरोना से अब तक भारत में 480 लोगों ने गंवाई जान, बीते 24 घंटे में 43 मौतें और 991 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 14,378 
मध्य प्रदेश के देवास में सफाईकर्मी पर हमला

देवास जिले के खातेगांव में सफाई कर्मी पर हमला खातेगांव - सुबह तड़के सफाई कर्मी दीपक सफाई कार्य करने कोयला मोहल्ले गया था वहां पर आदिल नाम के युवक ने बिना किसी कारण के उस पर कुल्हाड़ी से वार किया जिसमें दीपक के हाथ में गंभीर चोट आई दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद देवास रेफर कर दिया है.
गृह मंत्रालय ने राज्यों से रोहिंग्या शरणार्थियों की कोविड-19 जांच कराने को कहा
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से रोहिंग्या शरणार्थियों की कोविड-19 जांच कराने को कहा है क्योंकि उनमें से कई ने निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था : अधिकारी
रांची में 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 32 हुई
झारखंड की राजधानी रांची में 3 और कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मरीजों के मिलने के साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है. तीनों नए मामले रांची में ही सामने आए हैं जिनमें से शहर के हॉटस्पॉट बने इलाके हिंदपीढ़ी से एक मामला सामने आया है जबकि आजाद बस्ती से दो नए मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में कोरोना के कुल मरीज़ 1707 हुए, पिछले 24 घंटे में 67 नए मामले आए सामने
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1700 के पार पहुंच गया है. यहां अब तक कुल 1707 मरीज़ संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां 67 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 की मौत हुई है. इस वायरस के संक्रमण से अब तक यहां 42 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में लॉकडाउन तोड़ने पर दर्ज हुए 50 हजार मामले, 10 हजार गिरफ्तार
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने अब तक लगभग पचास हजार मामले दर्ज किए हैं और दस हजार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अग्रिम मोर्चे पर तैनात महाराष्ट्र पुलिस के सात अधिकारियों समेत 30 कर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दवाओं की आपूर्ति के निर्णय के लिए रूस ने जताया भारत का आभार
भारत में रूसी दूतावास के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता ने कहा, 'COVID19 से लड़ने के लिए दवाओं की आपूर्ति के निर्णय के लिए रूस भारत का आभारी है. हम भारत के इस फैसले को कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग पर समझौतों को लागू करने की दिशा में एक प्रभावी कदम मानते हैं.'
आंध्र सरकार ने दक्षिण कोरिया से एक लाख कोरोना वायरस जांच किट आयात किए
आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस की जांच को तेज करने के उद्देश्य से शुक्रवार को दक्षिण कोरिया से एक लाख त्वरित जांच किट (आरटीके) आयात किए. राज्य सरकार ने आरटीके का आयात सोल से विजयवाड़ा के लिए एक विशेष विमान के जरिये किया. कोरोना वायरस पर शुक्रवार को यहां एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को दक्षिण कोरिया के एसडी बायोसेंसर द्वारा निर्मित ये किट प्रदान किए गए. इन आरटीके के इस्तेमाल से केवल 10 मिनट में ही परिणाम मिल सकता है कि जिस व्यक्ति की जांच की गई है वह कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं.
7 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए शख्स के परिवार के चार सदस्य भी हुए संक्रमित
एक 57 साल का शख्स जो मरकज़ गया था, 7 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुआ, प्रशासन ने उसके परिवार के लोगों को लोगों को सरकारी क्वारंटाइन में भेजा था. अब क्वारन्टीन में भेजे गए उसके परिवार के 4 सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके बाद प्रशासन ने L-2 संगम विहार का एक बड़ा इलाका सील कर दिया है. इसी के साथ दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या 61 हो गई है.
मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले आए सामने
मुंबई के धारावी में कोरोनावायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति‍ की मौत और 15 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 101 हुई :  नगरीय निकाय
भारत में और बढ़े कोरोनावायरस के मामले, 13835 पहुंचा संक्रमितोंका आंकड़ा
तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही ले रहा है, शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोनावायरस कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 13835 पहुंच गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 452 हो गया है. अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अब तक 1767 मरीज इस खतरनाक संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
दिल्ली के चांदनी महल थाने के एसएचओ सहित 26 पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया
दिल्ली के चांदनी महल थाने के एसएचओ सहित 26 पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया. चांदनी महल थाने के 2 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आय थे. इन दोनों के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन. इस इलाके के तबलीगी जमात से जुड़े 52 लोग भी कोरोना पॉजिटिव आये थे.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 34 और मामले सामने आये, संक्रमितों की कुल संख्या 3,236 पहुंची
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 और मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या 3,236 पहुंच गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की शाम से 23 मामले पुणे में सामने आये जबकि मुंबई में छह मामले सामने आये हैं. उन्होंने बताया कि नासिक जिले के मालेगांव में चार मामले और ठाणे में एक मामला सामने आया है.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर दो हो गयी. पटना स्थित एम्स के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि उनके अस्पताल में भर्ती वैशाली जिला निवासी कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी .
नोएडा में कोविड-19 को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान नशीले पदार्थ बेचने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर नोएडा पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 38 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 353 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। अभी तक राज्य में एक दिन में नए मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है.
सरकार ने कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव फैलते जाने के बीच पेरोसिटामोल से बनने वाले दवा फार्मुलेशंस के निर्यात पर लागू प्रतिबंधों को शुक्रवार को हटा दिया.
जम्मू-कश्मीर: जम्मू स्कूल शिक्षा विभाग ने जम्मू के 66 ज़ोन के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे सभी छात्रों को टेक्स्टबुक डिलीवर करने का फैसला किया है. जम्मू स्कूल शिक्षा विभाग पहले से ही स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस भी चला रहा.
महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद यहां कोविड-19 से संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या शुक्रवार को 48 हो गई.
यूपी के बहराइच जिले में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे और जिले के अस्पताल के पृथक-वास केंद्र में भर्ती दो लोगों ने बृहस्पतिवार को स्नानगृह का ताला तोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन अस्पताल कर्मियों की सजगता से उन्हें पकड़ लिया गया.
यूपी के गोंडा जिले में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उसे यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह गोंडा में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला है.
गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 से संक्रमित नौ और लोगों को उपचार के दौरान संक्रमण मुक्त हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित 92 मरीज हैं, जिनमें से अब तक कुल 33 लोगों को ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
कर्नाटक के एक अहम मंत्री ने कोरोना वायरस जांच की संख्या पांच गुना तक बढ़ाने की जानकारी देते हुए इस पर खेद जताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण जान गंवाने वाले कुछ लोगों की जान बचाई जा सकती थी अगर वे वक्त रहते इलाज करा लेते.
लॉकडाउन के दौरान किसी निजी स्कूल को फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं होगी : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया.
सरकार ने पैरासिटामोल से बनने वाले फार्मुलेशंस के निर्यात पर लगे प्रतिबंध हटाये: डीजीएफअी अधिसूचना.
गुजरात में पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई है.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कश्मीर में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लागू हुए शुक्रवार को एक महीना हो गया. यहां रेड जोन घोषित किए गए इलाकों की संख्या 80 तक पहुंच गई.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बिना लक्षण वाले मरीजों की उन्हें पृथक करने के पांच दिनों बाद ही कोरोना वायरस के लिए जांच करने का फैसला किया है.
ओडिशा में बीते 48 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, इस अवधि में जांच के लिए भेजे गए नमूनों में से किसी में भी संक्रमण नहीं पाया गया.
गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 38 हुई: स्वास्थ्य अधिकारी
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण तालुका में कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के कारण बंदोबस्त ड्यूटी में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी से कथित तौर पर मारपीट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के कटघोरा शहर में तीन अन्य लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है.
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है.  देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13,387 हो गई है. देश में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 1,749 लोग मुक्त हुए हैं. भारत में कोरोना वायरस से अब तक 437 लोगों की मौत हुई हैं. कोरोना से रिकवरी रेट की बात की जाए तो पिछले तीन दिनों के भीतर यह बढ़ा है.
अमेरिका ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए भारत को करीब 59 लाख डॉलर की स्वास्थ्य सहायता दी है। विदेश विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस धनराशि का प्रभावित लोगों की देखभाल, समुदायों को आवश्यक जन स्वास्थ्य संदेश देने में और निगरानी मजबूत करके इस विषाणु को फैलने से रोकने में भारत की मदद के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
आईएमएफ ने पाकिस्तान को करीब 1.4 अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता दिए जाने की मंजूरी दी है ताकि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रभाव से निपट सके.
गौतमबुद्धनगर जिले में कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 17 मामले दर्ज कर पुलिस ने 54 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1649 पहुंच गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए और इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में मौत का आंकड़ा बढ़कर 38 हो गया है. दिल्ली में कोरोना से 51 लोग ठीक भी हुए हैं. 
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz), तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद (Maulana Saad) और प्रबंधन कमेटी पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. ईडी ने दिल्ली पुलिस की एफआईआर के आधार पर केस दर्ज किया है. इन पर बड़े पैमाने पर देश और विदेश से फंडिंग लेने और हवाला के जरिये पैसा जुटाने का आरोप है. बता दें कि बीते महीने 
दिल्ली में हॉटस्पॉट/कंटोनमेंट जोन की संख्या बढक़र 60 हुई.  गुरुवार को तीन नए इलाके सील किए गए बुधवार तक दिल्ली में हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन की संख्या 57 थी.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गुरुवार को कोरोना की 97 रिपोर्ट मिली. हालांकि जांच में सभी रिपोर्ट निगेटिव आए. इसके बाद प्रशासन 2 हॉटस्पॉट इलाके को खत्म करने पर विचार कर रहा है.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार पार, सिर्फ मुंबई में 2 हजार से अधिक मामले
इंदौर के हीरा नगर इलाके में आज दोपहर कुछ नोट सड़क पर मिलने की खबर आई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर एसएचओ राजीव सिंह भदौरिया पहुंचे और नोट को सेनेटाइज़ करवाकर जब्त किया. 
एसएचओ राजीव सिंह भदौरिया ने बताया कि नोट किसी के गिरे हैं या जानबूझकर फेंके गए हैं इसकी जांच करवाई जा रही है. जब्त किए गए नोट 6480 ₹ हैं, जिनमें 500, 200, 100, 50 और 20 के नोट भी शामिल हैं. 
गुरुवार को एक साथ 12 पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 92 हो गया. प्रशासन ने आनन-फानन इलाके को सील कर सेनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया.
दिल्ली सरकार के अस्पताल भगवान महावीर हॉस्पिटल के 68 डॉक्टर नर्स और अन्य स्टाफ़ होम क्वारंटाइन किये गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 12759 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 826 नए मामले सामने आए हैं और 28 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 420 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1515 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गंभीर मरीज़ों में अगर प्लाज्मा तकनीक का इस्तेमाल किया जाए तो कुछ देशों में इसके अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं. हमें केंद्र सरकार से इसके ट्रायल की अनुमति मिल गई है. अगले 3-4 दिन के अंदर डॉक्टर इसका ट्रायल करेंगे और देखेंगे कि ये कितना सफल रहता है.
मुंबई के धारावी में कोरोना के 26 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 86 हो गई है. यहां 9 लोगों की जान भी जा चुकी है.
पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों और सफाईकर्मियों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ NSA लगाया जाए: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 
सरकार की तरफ से बताया गया कि अभी तक 2,90,041 कोरोना के टेस्ट किये गए हैं. 
सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर मास्क पहनना और सामाजिक मेलजोल से दूर रहना अनिवार्य करने जैसे कुछ नियमों को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए: गृह मंत्रालय के अधिकारी.
भारतीय मजदूर संघ ने मांग की है कि 20 अप्रैल से कोरोना से प्रभावित ना होने वाले इलाकों में उद्योग को खोलने की अनुमति देने के साथ ही मोदी सरकार को इस संकट के दौरान लाखों की संख्या में पलायन कर चुके प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए देशभर में विशेष अभियान चलाना चाहिए.
पंजाब के जालंधर जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित दो और मरीज मिले 
नोएडा  में लॉकडाउन के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में पर थाना सेक्टर 39 पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
इंदौर में कोविड-19 के 42 नए मामले, मध्य प्रदेश में संक्रमण के मामले 980 हुए : स्वास्थ्य अधिकारी
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एक गर्भवती नर्स की मौत हो गई, लेकिन उसकी बच्ची का जन्म सफलतापूर्वक हो गया और उसकी हालत ठीक है. एक अस्पताल ने यह बुधवार को जानकारी दी, जहां वह काम करती थी.
अमेरिका कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बुरे दौर से संभवत: निकल चुका है: ट्रंप.
कोरोनावायरस का कहर भारत में लगातार जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 12,380 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 941 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 414 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1489 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
दिल्ली सरकार के अस्पताल मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली सरकार के कोरोना के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक अस्पताल से सटा हुआ है, या यूं कहें कि इसी का हिस्सा है. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना के सैंपल टेस्ट होते हैं. हालांकि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित हुए डॉक्टर का कोरोना सैंपल टेस्टिंग से संबंध नहीं पाया गया है. लेकिन डॉक्टर कैसे संक्रमित हुए इसकी जानकारी गुरुवार सुबह दी जाएगी.
दिल्ली में रह रहे दूसरे राज्यों के लोगों (फंसे हुए प्रवासी) की समस्या का समाधान करने के लिए दिल्ली सरकार ने 10 अधिकारियों को ज़िम्मेदारी दी. यह सभी अधिकारी हफ्ते में दो बार दिल्ली के मुख्य सचिव को रिपोर्ट देकर बताएंगे कि दूसरे राज्यों के लोग जो दिल्ली में lockdown में फंसे हैं, उनकी समस्या और मुद्दे सुलझाने के लिए क्या कदम उठाए गए.
दक्षिणी दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव में एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद 
प्रशासन ने बी-ब्लॉक, सफ़दरजंग एन्क्लेव इलाके को सील करने का फ़ैसला किया. दिल्ली का यह 57वां हॉटस्पॉट है.
दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 56 हुई. मॉडल टाउन स्थित पुलिस कॉलोनी के जी, एच और आई ब्लॉक को सील किया गया. 
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'हम सरकार से अपील करते हैं कि इस संकट में आपातकाल राशन कार्ड जारी किए जाएं. ये उन सभी के लिए हों जो इस लॉकडाउन में अन्न की कमी से जूझ रहे हैं. लाखों देशवासी बिना राशन कार्ड के PDS का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. अनाज गोदाम में सड़ रहा है, जबकि सैकड़ों भूखे पेट इंतज़ार कर रहे हैं. अमानवीय!
तमिलनाडु में कोरोनावायरस से दो लोगों की मौत, 38 और मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 1242 पहुंची: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'यमुना घाट पर मज़दूर इकट्ठा हुए. उनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था कर दी है. उन्हें तुरंत शिफ़्ट करने के आदेश दे दिए हैं. रहने और खाने की कोई कमी नहीं है. किसी को कोई भूखा या बेघर मिले तो हमें ज़रूर बतायें.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 11933 हो गई है.  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1118 नए मामले सामने आए हैं और 39 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 392 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1344 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. 
कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में मरीजों और उनके परिजन के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. मास्क लगाए बिना आने वालों को अस्पताल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 132 हो गई है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए. वहीं, यहां 7 लोगों की अबतक COVID-19 की वजह से जान गंवाई है.
गुजरात में अहमदाबाद के पुराने शहर और दाणीलीमडा इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये बुधवार सुबह छह बजे से सात दिनों के लिये कर्फ्यू लगा दिया गया है.
राजस्थान सरकार राजधानी जयपुर के रामगंज में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित हैं ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से संक्रमण की जांच के लिये बिना डरे आगे आने की अपील की है.
पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन सही तरीके से लागू नहीं होने से नाखुश राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि पुलिस और प्रशासन के जो अधिकारी प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए.
कोरोना वायरस संक्रमण के संकट से निपटने के लिए किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी अब राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) से जुड़े युवाओं को भी अपना सहभागी बनायेंगी. ये कैडेट कोरोना वायरस के प्रति जनता को जागरुक करेंगे.
थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति फरवरी के 2.26 प्रतिशत के मुकाबले मार्च में गिरकर एक प्रतिशत हुई : सरकारी आंकड़े
गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से संक्रमित दो जमाती पाए जाने के बाद पुलिस ने उनके संपर्क में आए 61 लोगों को बीती रात को पृथकवास में भेज दिया. ये लोग ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 स्थित एक मस्जिद में पांच दिन तक ठहरे थे.
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बताया कि मेघालय में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि 69 वर्षीय डॉक्टर जॉन एल साइलो का तड़के पौने तीन बजे निधन हो गया.
देश में कोविड-19 संकट के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है : एमएचए.
कोविड-19 महामारी ने पश्चिम एशिया में हजारों भारतीय श्रमिकों को गहरे संकट में डाल दिया है। उन्हें लाने के लिए सरकार को उड़ानों की व्यवस्था करनी चाहिए: राहुल गांधी
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 117 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार सुबह बढ़कर 544 पर पहुंच गयी.
ग्रामीण इलाकों में चल रहे उद्योगों को सामाजिक दूरी के सख्त नियमों के साथ 30 अप्रैल से काम करने की अनुमति दी जाएगी : एमएचए
सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, धार्मिक समारोह, धार्मिक स्थल, प्रार्थना स्थल तीन मई तक जनता के लिए बंद रहेंगे : एमएचए ने लॉकडाउन पर कहा.
चीन में कोरोना वायरस के 46 नए मामलों में से 10 स्थानीय संक्रमण से जुड़े हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने विदेश से आ रहे नागरिकों को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि आने वाले समय में रूस से लगी पूर्वोत्तर सीमा पर स्थित शहर दूसरा वुहान बन सकता है.
मुंबई के झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे वहां संक्रमितों की कुल संख्या 60 हो गई है. नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
20 अप्रैल से जिन गतिविधियों को मंजूरी दी जाएगी उनमें कृषि, बागवानी, खेती, कृषि उत्पादों की खरीद, 'मंडियां' शामिल होंगी : एमएचए दिशा निर्देश.
देश में कोरोनावायरस का कोहराम जारी है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 11,439 हो गई है.  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 377 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1306 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. 
तीन मई तक बढ़ा लॉकडाउन
पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा. है. इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं.

पीएम मोदी ने 7 बातों में मांगा साथ
  1. अपने घर के बुजुर्गों का ध्यान रखना है, ऐसे जिनको कोई बीमारी है, उन्हें कोरोना से बचाकर रखना
  2. लॉकडाउन और सोशल डिस्टैसिंग का पूरी तरह से पालन करें. घर में बने मॉस्क का उपयोग करें
  3. अपनी इम्युनिट बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय का गाइडलाइन का पालन करें.
  4. संक्रमण रोकने के लिए आरोग्य सेतु डाउनलोड करें और दूसरों को प्रेरित करें.
  5. जितना हो सके गरीब परिवारों को देखरेख करें
  6. अपने व्यवसाय और अपने उद्योग में काम रहे लोगों को नौकरी से न निकालें
  7. डॉक्टर, नर्सों, पुलिस, सफाई कर्मियों का सम्मान करें. 

पीएम मोदी ने कहा- 20 अप्रैल से दी जा सकती है छूट
20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा. जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो Hotspot में नहीं होंगे और जिनके Hotspot में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है. हालांकि यह छूट सशर्त होगी.
लोगों ने तकलीफ सहकर देश को बचाया : पीएम मोदी
कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. भारत अब तक कोरोनावायरस से होने वाले नुकसान को टालने में सफल रहा है. आप ने तकलीफ सहकर देश को बचाया है. मैं समझता हूं कि आपको कितनी दिक्कत हुई होगी. आप देश के लिए अनुसाशित सिपाहियों की भूमिका निभा रहे हैं. 
किन कामों में मिल सकती है रियायत 
  • सूत्रों ने NDTV को बताया कि लॉकडाउन के बीच सरकार प्रोडक्शन यूनिट को कुछ हद तक मंजूरी दे सकती है. इसके साथ-साथ दवा के प्रोडक्शन यूनिट को भी मंजूरी मिलने पर सहमित बनती दिख रही है.
  •  रेल सेवा और हवाई यात्रा में हालांकि फिलहाल कोई छूट मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. जिन इलाकों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, वहां किसी भी तरह की कोई रियायत मिलने के संकेत नहीं मिल रहे हैं. बाकी इलाकों में प्रोडक्शन की इजाजत मिल सकती है.
आज सुबह 10 बजे देश को संबोध‍ित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि वह कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन को लेकर नया ऐलान करेंगे. मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाएगा. इस पर लगभग सभी राज्यों ने सहमति भी दी है.
नोएडा में ठीक होने के बाद फिर से कोरोना पॉजिटिव हुए 2 मरीज, संपर्क में आए लोग क्वारंटाइन

गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिले के दो मरीजों की कोरोनावायरस (Coronavirus) जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद भी उन्हें दोबारा संक्रमण हुआ है. उन्हें दोबारा ग्रेटर नोएडा के 'जिम्स' में भर्ती कर लिया गया है. दोनों मरीजों का नमूना लेकर चौथी बार जांच के लिए भेजा गया है. 
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 65 पहुंची, बेगूसराय का 34 वर्षीय शख्स निकला Covid-19 पॉजिटिव

देश के विभिन्न राज्यों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोनावायरस के नए मामले रोज-रोज सामने आ रहे हैं. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है. बेगूसराय के 34 वर्षीय एक शख्स को कोरोना संक्रमित पाया गया है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.
लॉक डाउन के दौरान सुप्रीम कोर्ट में अहम मुकदमों के लाइव वेबकास्ट की तैयारी जारी 
 
सुप्रीम कोर्ट में हो रही नई शुरुआत इस काम में लगे तकनीकी अधिकारियों के मुताबिक इस वेबकास्ट विडियो लिंक को वैध पासवर्ड के ज़रिए एक्सेस किया जा सकेगा यानी सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार दफ्तर के ज़रिए इसे नियंत्रित किया जा सकेगा. 
मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 9152, बीते 24 घंटे में 35 मौत और 796 नए मामले आए सामने
सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9152 पहुंच गई है. जबकि, 308 लोग Covid-19 की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसी बीच एक अच्छी खबर है कि अब तक कुल 857 लोगों का उपचार किया जा चुका है. बीते 24 घंटे की बात करें तो 796 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हो चुकी है.
आने वाले एक-दो दिन में दिल्ली में काफी सारे कंटेनमेंट जोन बढ़ाने वाले हैं : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिलशाद गार्डन में एक प्रयोग करके देखा, ऑपरेशन शील्ड चलाया. पिछले 10 दिन में एक भी नया मरीज नहीं आया. जहां पर भी करोना के ज्यादा मरीज मिल रहे हैं उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते जा रहे हैं. दिल्ली में 33 या 35 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. आने वाले एक-दो दिन में काफी सारे कंटेनमेंट जोन बढ़ाने वाले हैं. बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन ड्राइव शुरू करने वाले हैं. इन कंटेनमेंट जोन पर बड़े स्तर पर कन्टेनमेंट ड्राइव चलाई जाएगी.'
दिल्ली पुलिस की अपील, बैसाखी और अंबेडकर जयन्ती पर बाहर न निकलें लोग
दिल्ली में किसी तरह की धार्मिक और सामाजिक मुद्दे पर भीड़ के इकठ्ठे होने पर पाबंदी है, इसलिए लोग बैसाखी और अंबेडकर जयन्ती पर बाहर न निकलें, लॉकडाउन का पालन करें : दिल्ली पुलिस ने लोगों से की अपील
कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होती है तो उस स्थिति को ध्यान में रखकर अतिरिक्त तैयारी कर रहे हैं : स्वास्थ्य मंत्रालय.
Coronavirus: देश में अब तक 1,86,906 नमूनों की जांच की गई
देश में अब तक 1,86,906 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 7,953 कोविड-19 संक्रमित पाए गए. आईसीएमआर के अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
अहमदाबाद में सोमवार से मास्क पहनना अनिवार्य, अवहेलना पर मिलेगी सजा
अहमदाबाद में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर शहर की नगरपालिका ने सोमवार से लोगों के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा नहीं करने पर पांच हजार का जुर्माना या तीन साल की सजा हो सकती है.
देश के 364 जिलों में आए कोरोनावायरस के मामले, सिर्फ 4 दिन में 80 नए जिलों में फैला संक्रमण

364 जिलों में कोरोनावायरस के मामले आए हैं. सिर्फ चार दिनों में 80 नए जिलों में कोरोना संक्रमण फैल गया है. इससे पहले, 6 अप्रैल तक भारत के 284 जिलों में कोरोनावायरस के मामले आए थे. देश में कुल 718 जिले हैं. 
Coronavirus India: झारखंड का हिंदपीरी इलाका सील

झारखंड पुलिस ने रांची के हिंदपीरी इलाके को सील कर दिया है. कोरोना के 8 मामले सामने आने के बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. राज्य में कोरोना का पहला मामला इसी क्षेत्र से सामने आया था. झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 17 हो गई है.
Coronavirus Updates: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले

भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक 8356 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. 273 मरीजों की मौत हो चुकी है. 716 लोग ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 909 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus India: 'तो 15 अप्रैल तक 8.2 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो जाते'

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, 'हमने कोरोनावायरस के मामलों की वृद्धि दर का विश्लेषण किया है. सांख्यिकी विश्लेषण के मुताबिक, यदि लॉकडाउन या संक्रमण को फैलने से रोकने वाले अन्य उपाय नहीं किए जाते तो भारत में संक्रमण के मामलों में 41 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाती. 11 अप्रैल तक कुल मामले बढ़कर 2.08 लाख और 15 अप्रैल तक 8.2 लाख हो जाते.'
Coronavirus India: बिहार में कोरोना के तीन नए मामले

बिहार में बीते शनिवार कोरोना के तीन नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 64 हो गई है. राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'एक दिन का दूसरा अपडेट. तीन नए मामले सामने आने के बाद बिहार में संक्रमितों की संख्या 64 हो गई है. नवादा की रहने वाली 16 साल की लड़की और बेगूसराय निवासी 40 और 63 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए थे. संक्रमितों का पता लगा लिया गया है.'
Coronavirus India: जम्मू-कश्मीर में मेडिकल टीम को बनाया बंधक

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिला स्थित शेखपुरा वथूरा गांव में एक शख्स की स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीम उसके घर गई थी. उसके परिवार के सदस्यों ने टीम को घर में बंधक बना लिया. पुलिस जब मेडिकल टीम की मदद के लिए वहां पहुंची तो इलाके के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. मेडिकल टीम को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
Lockdown: केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों को दफ्तरों में जाकर काम करने के निर्देश- सूत्र
केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों से कहा गया है कि वे सोमवार से अपने-अपने दफ्तर जाना शुरू कर दें. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से यह निर्देश दिया गया है. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण रोकने की चुनौती के बीच केंद्र सरकार अब 'जान भी-जहान भी' रणनीति के तहत सरकारी काम पटरी पर लाने की क़वायद में जुट गई है.
दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 33 हुई
दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 33 हुई. तीन नए इलाके जिन्हें कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में शामिल किया गया है वो हैं राजौरी के मानसरोवर गार्डन ए-30, जहांगीरपुरी की गली नंबर एक से 10 और देवली एक्सटेंशन.
महाराष्ट्र के बाद अब तेलंगाना में भी 30 अप्रैल तक जारी रहेगा लॉकडाउन
महाराष्ट्र के बाद अब तेलंगाना ने भी कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने इसकी घोषणा की. केसीआर पहले भी लॉकडाउन बढ़ाए जाने की वकालत करते रहे हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार, करीब 70 फीसदी मामले मरकज के
दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1000 के पार हो गया है. शनिवार शाम को जारी आंक़ड़ों के अनुसार यहां अब तक 1069 लोग संक्रमित हुए हैं. कुल संक्रमितों में से 712 यानी करीब 70 फीसदी लोग तबलीगी जमात के हैं जिन्हें पिछले दिनों निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकाला गया था. पिछले 24 घंटे में यहां 166 नए मामले सामने आए जिनमें से 128 मरकज के हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 5 लोगों की मौत हुई जिससे दिल्ली में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 19 हो गई.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 187 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. शनिवार की आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1761 हो गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 187 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 138 मामले अकेले मुंबई में सामने आए हैं.
सभी मंत्रियों से कहा गया कि सोमवार से अपने दफ्तर जाना शुरू करें : सूत्र
'जान भी जहान भी' रणनीति के तहत सरकारी काम पटरी पर लाने की क़वायद के तहत सभी मंत्रियों से कहा गया कि सोमवार से अपने दफ्तर जाना शुरू करें, सभी मंत्री दफ्तर से काम करेंगे. सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है. सूत्रों के अनुसार पीएमओ की ओर से निर्देश दिया गया है. दफ्तर में काम करते समय सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखने को कहा गया है.
भारत में कोरोनावायरस से अब तक 242 की मौत
दुनिया भर में एक लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका कोरोनावायरस (Coronavirus) भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 242 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7529 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं.
पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का असर धीरे-धीरे घटता जा रहा है : गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का असर धीरे-धीरे घटता जा रहा है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान धार्मिक जमावड़े की अनुमति दी. राज्य में लॉकडाउन के दौरान गैरजरूरी सामग्री से जुड़ी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी.'
आज देश को संबोध‍ित नहीं करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोध‍ित नहीं करेंगे. ऐसा माना जा रहा था कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर जारी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर पीएम मोदी राष्ट्र को संबोध‍ित कर सकते हैं. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक में भी पीएम मोदी ने लॉकडाउन को दो हफ्ते आगे बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं.
30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन
पीएम मोदी के साथ मुख्यमंंत्रियों की बैठक खत्म हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है. लेकिन आज उनका देश को संबोधित करने का कोई कार्यक्रम नहीं है. 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कुछ सुझाव और निवेदन सामने रखे.'

PM ने कहा, लॉकडाउन जारी रखना बहुत जरूरी है : नारायणसामी
अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत के दौरान लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की; मोदी सहमत हुए, कहा लॉकडाउन जारी रखना बहुत जरूरी है : नारायणसामी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया

पीएम के लॉकडाउन के फैसले की तारीफ भी की. रबी की फसल को लेकर किसानों की मदद पर सभी राज्यों से बातकर साझा नीति बनाने का सुझाव दिया. 

प्रधानमंत्री से सभी मुख्यमंत्री गरीबों को नकद पैसे देने की मांग करें: चिदंबरम
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने जा रही बैठक से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्री मोदी से यह मांग करें कि गरीब परिवारों तक नकद राशि पहुंचाई जाए. 
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से लड़ने के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु ऐप की सराहना की
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लॉकडाउन बढ़ाने के लिए कहा है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा
बंगाल को राज्य को आर्थिक नुक़सान हुआ है. कोविड 19 से लड़ने के लिए केंद्र से पैकेज चाहिए.  लॉकडाउन बढ़ाया जाए लेकिन मानवीय और व्यवहारिक नज़रिए से फैसला हो. हॉटस्पॉट और क्लस्टर की सीलिंग की जाएगी. 
अभी तक पांच मुख्यमंत्री बोल चुके हैं. इनमें से तीन ने लॉकडाउन बढ़ाने को कहा

पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने को कहा



प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा

लॉक डाउन कम से कम 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए. यह फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए, अगर राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना असर नहीं होगा. अगर किसी तरह की ढील दी जाए तो किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्ट नहीं खुलना चाहिए. ना रेल, ना सड़क ना एयर में
पीएम ने कहा कि मैं चौबीसों घंटों सातों दिन उपलब्ध हूं

पीएम ने कहा कि मैं चौबीसों घंटों सातों दिन उपलब्ध हूँ. मुख्यमंत्री कभी भी बात कर सकते हैं और सुझाव दे सकते हैं. कंधे से कंधा मिला कर खड़े होना है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रजेंटेशन दिया है अब सीएम एक एक कर बोल रहे हैं. अब महाराष्ट्र के सीएम बोल रहे हैं
मुख्य​मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कांफ्रेंस शुरू हुई
लॉकडाउन को  लेकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. पीएम मोदी ने मास्क पहन रखा है.
सूरत : लॉकडाउन की वजह से फंसे मजदूरों का सड़क पर हिंसक प्रदर्शन, कई गाड़ियों को किया आगे के हवाले, 80 प्रवासी मजदूर हिरासत में 

पुलिस ने करीब 80 लोगों को हिरासत में ले लिया. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि हिरासत में लिये गए अधिकांश मजदूर ओडिशा से हैं. बंद की वजह से सूरत में सैकड़ों प्रवासी कामगार फंस गए हैं. इन लोगों ने शुक्रवार रात शहर के लक्साना इलाके में ठेलों और टायरों में आग लगा कर हंगामा किया.
राजस्थान सरकार का फैसला- कोरोना वॉरियर्स की हुई मौत तो देंगे 50 लाख, राज्य में थूकने पर होगी जेल!

राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर में एक पुलिसकर्मी स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद में तैनात था. वह टीम कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर डोर-टू-डोर सर्वे कर रही थी. जांच में पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसका इलाज चल रहा है. इस मामले के सामने आने के बाद राजस्थान सरकार ने कोरोना वॉरियर्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
कोरोनावायरस : भारत में पिछले 24 घंटों में 40 ने गंवाई जान

भारत में कोरोनावायरस की वजह से होने वाले रोग COVID-19 से मरने वालों का आंकड़ा 239 तक पहुंच गया है और देश में अब तक कुल 7,447 मामले सामने आ चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के कुल 1,035 नए मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की जान गई है.
लॉकडाउन का उल्लंघन कर नमाज पढ़ने के लिये जमा होने के मामले में सात लोग गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के चलते लागू धारा 144 का उल्लंघन कर जुमे की नमाज अदा करने के लिये कथित रूप से जमा होने पर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के जारचा इलाके में कालोंडा गांव में 20 से 25 लोग जुमे की नमाज के लिये मस्जिद में जमा हुए, जिसके बाद किसी ने पुलिस को फोन कर इस बारे में जानकारी दी. 
ब्राजील में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंचा
कोरोना वायरस महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में शुक्रवार को इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1000 के पार चली गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के अब तक कुल 19,638 मामले सामने आए हैं और यहां 1,057 लोगों की मौत हो चुकी है. 

ओडिशा: लॉकडाउन के दौरान बुजुर्गों और दिव्यांगों को वाहनों इस्तेमाल की छूट मिली
ओडिशा उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को लॉकडाउन के दौरान दोपहिया वाहनों के इस्तेमाल में छूट देने के अपने आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए कहा कि बुजुर्ग और दिव्यांग बाजारों से सब्जियां, फल, किराने का सामान और दवाएं लाने के लिये वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
कोरोना संक्रमित लोगों की घुसपैठ की आशंका के चलते भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी
भारत-नेपाल सीमा पर इन खुफिया सूचनाओं के बाद सतर्कता कड़ी कर दी गई है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लगभग 50 लोग लॉकडाउन के बीच देश में घुसपैठ की योजना बना रहे हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 
कर्नाटक में बीजेपी विधायक ने जारी लॉकडाउन की परवाह न करते हुए मनाया जन्मदिन
कर्नाटक में टुमकुर जिले के तुरुवेकेर में बीजेपी विधायक एम जयराम ने देश में जारी लॉकडाउन की परवाह न करते हुए अपना जन्मदिन मनाया जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी शामिल हुए. उन्होंने सबके साथ न सिर्फ केक काटा बल्कि सभी समर्थकों को बिरयानी भी खिलाई. मजे की बात यह है कि विधायक ने खुद हाथों में दस्ताने पहन रखे थे.
दारूल उलूम में चिकित्सकों की टीम ने छात्रों की जांच की
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित इस्लामी शिक्षण संस्थान दारूल उलूम में शुक्रवार को चिकित्सकों की एक टीम ने वहां रूके छात्रों की 'थर्मल स्क्रीनिंग' कराई और साथ-साथ कोरोना वायरस महामारी से बचने के उपाय बताये.
छिपे हुए जमातियों की खबर देने पर यूपी के बुलंदशहर की पुलिस ने 10000 रुपये इनाम का किया ऐलान
छिपे हुए जमातियों की खबर देने पर उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस ने 10000 रुपये इनाम का ऐलान किया. इसके पहले आज़मगढ़ पुलिस ने छुपे हुए जमातियों की जानकारी देने पर 5000 रुपये इनाम का ऐलान किया था.
Coronavirus: मुख्यमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश में नियंत्रण में हैं हालात
मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के संबंध में सभी हालात अब नियंत्रण में हैं और आने वाले दिनों में सामान्य हो जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संबंध में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और राज्य के 13 कोविड-19 अस्पतालों के चिकित्सकों और जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बात पर चर्चा की कि लॉकडाउन खत्म होने की स्थिति में किस तरह के कदम उठाए जाने चाहिए.
कोरोनावायरस के कारण लगाई गई पाबंदी जल्द खत्म कर दी गई तो इसके घातक परिणाम हो सकते हैं : WHO
COVID-19 से देश में 206 लोगों की मौत, 6761 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अबतक 206 लोगों की मौत हो चुकी है और 6761 लोग इससे संक्रमित हैं. हर दिन कोरोना के आंकड़ों में इजाफा होता जा रहा है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 896 मामले सामने आए हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा हैं. वहीं 206 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है और यह 14 अप्रैल तक रहेगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: