Coronavirus Cases In India: स्वास्थ्य मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 21 हजार 700 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1229 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 686 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4325 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई है, जहां कोरोना के मामले कम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी. बता दें कि पहले चरण का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था.
Coronavirus (COVID-19) in India Live News Updates in Hindi:
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में आज कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा केस जोधपुर (20), जयपुर (12) और नागौर (10) से सामने आए हैं. सूबे में संक्रमितों की संख्या 1935 हो गई है. अब तक 27 लोगों की मौत हुई है और 344 मरीज ठीक हुए हैं.
कोरोनावायरस से बचाव के लिए देश में 40 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इस वजह से किसानों को कीटनाशक और खेतीबाड़ी से जुड़े उर्वरक नहीं मिल पा रहे हैं. पंजाब के एक किसान ने बताया कि उन्हें इस वजह से 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. ऐसा उनके साथ पहले कभी नहीं हुआ है.
भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,393 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1409 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 681 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 4,258 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं.
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,738 लोगों की मौत हुई. हालांकि यह इससे एक दिन पहले मारे गए लोगों की संख्या से कम है. अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही अमेरिका में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 46,583 हो गई है. इस वैश्विक महामारी से किसी देश में मरने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है.
26 more persons have tested positive for #Coronavirus in Madhya Pradesh's Indore, taking the total number of cases in the district to 945 including 53 deaths: Chief Medical and Health Officer, Indore
- ANI (@ANI) April 22, 2020
I thank PM Narendra Modi ji for India's generous support of 23 tonnes of essential medicines to Nepal, to fight #COVID19 Pandemic. The medicines were handed over to the Minister for Health & Population today by the Ambassador of India: Prime Minister of Nepal KP Sharma Oli pic.twitter.com/ouvuYPMDnC
- ANI (@ANI) April 22, 2020
No decision has been taken yet on the resumption of flight operations. An announcement will be made on time as to when it will resume: Union Minister Prakash Javadekar pic.twitter.com/1M1tPMvt4X
- ANI (@ANI) April 22, 2020
बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 50 लोगों की मौत हो चुकी है. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं 1,383 नए केस सामने आए हैं. बात करें कुल मामलों की तो यह अब 19984 तक पहुंच गए हैं. कोरोना वायरस ने अब तक 640 लोगों की जान ली है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है और रिकवरी रेट 19.36% पहुंच गया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कोरोनावायरस का टेस्ट किया जा रहा है. इसके लिए उनका सैंपल लिया गया है और टेस्ट का नतीजा 24 घंटे में आएगा. इमरान खान ने 15 अप्रैल को इधी फ़ाउंडेशन के फ़ैसल इधी से मुलाकात की थी और इमदाद का चेक लिया था. फैसल इधी कोरोना पॉज़िटिव निकले हैं. अब ऐहतियातन इमरान खान के लिए टेस्ट और कॉरेनटाइन लाज़िमी है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को ट्विटर सेवा लॉन्च किया जिसके जरिए लोगों को रियल टाइम में मदद पहुंचायी जा सकेगी. इस सेवा के जरिये सरकार बड़े स्तर पर लोगों से जुड़कर मदद पहुचा सकेगी. डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा कि @CovidIndiaSeva पर ट्वीट करके अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं.
गुजरात में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को राज्य में 112 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 2178 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां इस बीमारी से 13 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 90 लोगों की इस वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.
Correction: 112 new Coronavirus positive cases & 13 deaths reported in Gujarat today; total number of positive cases is 2178, death toll 90* : Gujarat Health Department https://t.co/jKbN1I7ACK pic.twitter.com/PZZWIYXcC9
- ANI (@ANI) April 21, 2020
दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2156 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 75 नए मामले सामने आए हैं हालांकि पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई. राज्य में अब तक कुल 47 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 180 मरीज ठीक हुए जिससे यहां ठीक होने वालों की संख्या 611 हो गई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कल 1397 सैंपल में से 78 पॉजिटिव आये. जिन लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो रही है, 80% ऐसे हैं जिनको उम्र 50 से ज़्यादा है. मरने वालों में 83 फ़ीसदी ऐसे थे जिनको कोई दूसरी बीमारी थी. किसी को सांस की बीमारी थी या किसी को कैंसर था. इसलिए मैं बार-बार बोलता हूं कि बुजुर्ग अपना ख्याल रखें. जिन लोगों को कोई और बीमारी है वह लोग भी अपना खास ख्याल रखें.'
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने राज्यों में केंद्रीय दल भेजे जाने के पैमाने पर उठाए सवाल, अमित शाह से लॉकडाउन के उल्लंघन पर गुजरात में दल भेजने को कहा.
देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2081 पहुंच गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 78 मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि इस दौरान 141 मरीज ठीक हुए और कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 431 है. बता दें कि दिल्ली में अब तक 47 लोगों की जान जा चुकी है.
दिल्ली के नबी करीम में शुरू हुई कोरोना की रैपिड टेस्टिंग, पुरानी दिल्ली का नबी करीम इलाका है हॉटस्पॉट. देर शाम शुरू हुई टेस्टिंग में करीब 60 सैंपल लिए गए सभी नेगेटिव पाए गए.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 283 नए मामले सामने आने के साथ ही सोमवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,483 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित मुंबई में 187 नए मामले सामने आए.
दिल्ली के कनॉट प्लेस के जीवन भारती बिल्डिंग में स्थित आयुष्मान भारत के दफ्तर को सील कर दिया गया है. ऑफिस के एक कर्मचारी को कोरोना से पीड़ित होने के बाद 25 कर्मचारियों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया और दफ्तर को सील कर दिया गया. दफ्तर को पांच दिन पहले ही सील किया गया है और अब इसे 24 अप्रैल को खोला जाएगा.
देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले दोगुना होने की दर और धीमी हो गई है. केंद्र सरकार ने बताया कि पहले जहां 3.4 दिनों में मामले दुगने हो रहे थे वहीं अब ऐसा होने में 7.5 दिन का समय लग रहा है.
तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने फिर से ऑडियो टेप जारी किया है. ऑडियो टेप में साद ने रमज़ान से मुत्तालिक बातों का जिक्र किया है. मौलाना साद ने रमज़ान में मुसलमानों से घरों में रहकर इबादत करने की अपील की है. इसके साथ-साथ तराबीह (रमज़ान के दौरान पढ़ी जानी वाली विशेष नमाज़) के दौरान भी मस्जिदों में ना आने की अपील की. इसके अलावा मौलाना साद ने सभी लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और कोरोना को खुदा के जरिये भेजी गई महामारी बताया.
देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2003 पहुंच गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 110 नए मामले सामने आए और इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 24 घंटे में 83 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 290 लोग इससे ठीक हो चुके हैं और 45 लोगों की अब तक जान चली गई है.
पूरे देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में भी इस वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 310 हो गई है. यहां अब तक 12 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है जबकि चार लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 5045 लोगों का टेस्ट किया गया है जिनमें से 310 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 415 लोगों का टेस्ट किया गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस संकट की घड़ी में देशवासी लॉकडाउन का पालन कर पा रहे हैं, इसमें समाज के अनेक वर्गों की सकारात्मक भूमिका है. हम कल्पना करें कि हमारे ये छोटे-छोटे व्यापारी और दुकानदार खुद के जीवन का रिस्क न लेते और रोजमर्रा की जरूरत का सामान न पहुंचाते तो क्या होता?'
छोटे-छोटे दुकानदारों ने पूरी सामाजिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समाज और देश इनके इस योगदान को हमेशा याद रखेगा। मैं जानता हूं कि खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और दूसरों से इसका पालन करवाना चुनौतीपूर्ण है।
- Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2020
गोवा में कोविड-19 के सभी सात मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए हैं और सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने रविवार को यह जानकारी दी.
कर्नाटक में कोरोनावायरस के संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस की वजह से मरने वालों का मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
दिल्ली का तुग़लकाबाद एक्सटेंशन शहर में तीसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है. यहां कोरोनो से 38 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. पहले 3 लोग करोना पॉजिटिव थे, जिसमें एक परचून की दुकान का मालिक था. इसके बाद यहां की 26 और 27 नम्बर गली के 94 लोगों की मेडिकल जांच हुई जिसमें 35 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही अब यहां कुल 38 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. गली नम्बर 26 और 27 को सील कर दिया गया है. इससे पहले मरकज़ और चांदनीमहल इलाके में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे.
दिसंबर में चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया में मरनेवालों का आंकड़ा 160000 के पार हो गया है. इसमें से अकेले यूरोप में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'भारत कोविड-19 से अब तक बेहतर ढंग से निपटने में सफल रहा है और अगर यह जारी रहता है तब बंदी के नियमों में और छूट दी जा सकती है.' जावड़ेकर ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोटा से छात्रों को वापस लाने के सवाल पर कहा, 'प्रधानमंत्री ने अपील की है कि लोग जहां हैं, वहीं रहें और इसका पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए.' उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी दुविधा में नहीं हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है और कब करना है. भारत कोरोना वायरस से बेहतर ढंग से निपट रहा है.
- तीन मई के बाद भी शुरू नहीं की जाएंगी रेल और हवाई सेवाएं.
- जीओएम की बैठक में कहा गया कि इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय की राय पर ही होगा अंतिम निर्णय
- जीओएम यात्री गाड़ियाँ शुरू करने के पक्ष में नहीं
- रेल गाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन संभव नहीं
- हवाई यात्राएं 15 मई के बाद शुरू करने पर विचार संभव
- एयर इंडिया तथा प्राइवेट एयरलाइंस को तीन मई के बाद बुकिंग न करने को कहा गया
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन शुरू करने के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है : नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी
देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से राहत की खबर है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोनावायरस से संक्रमित 134 मरीज ठीक हुए है. इस तरह शहर में इस वायरस के संक्रमण अब तक 207 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां सिर्फ 1 मरीज की मौत हुई है जिसके बाद यहां मरने वालों की कुल संख्या 43 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 186 नए मामले सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल 1893 मामले हो गए हैं.
लखनऊ कैंटोनमेंट के तोपखाना इलाके में कोरोना का मरीज़ मिलने के बाद वहां सेंट्रल कमान ने सैनिकों के जाने पर रोक लगा दी है. कैंटोनमेंट में सदर कसाईबाड़ा इलाक़ा पहले से ही हॉटस्पॉट है. इस तरह अब लखनऊ में 14 हॉटस्पॉट हो गए हैं. शनिवार को लखनऊ में 56 कोरोना पॉजिटिव मिले. यह सभी जमाती या उनके संपर्क में आये हुए लोग हैं.
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों पर केमिकल छिड़काव को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है. मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति या ग्रुप पर केमिकल का छिड़काव शारीरिक और मानसिक तौर पर हानिकारक है.
मुंबई में भारतीय नौसेना के कम से कम 26 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. भारतीय सशस्त्र बलों में इस बीमारी का यह पहला बड़ा मामला है. नौसेना ने बताया कि हालांकि किसी भी जहाज, पनडुब्बी या एयर स्टेशन पर तैनात कोई कर्मी कोरोना संक्रमित नहीं है.
26 sailors have been placed in isolation after testing positive for #COVID19 at Mumbai belong to INS Angre, a shore establishment. There has so far not been a single case onboard any of our ship, submarine or air station: Indian Navy (1/2) pic.twitter.com/poMibIfXQT
- ANI (@ANI) April 18, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'कोरोना के काम मे लगे किसी कर्मचारी की अगर कोरोना से जान गई तो उसके परिवार को दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपये देगी.' पहले यह योजना केवल डॉक्टर, नर्स और इलाज में लगे दूसरे लोगों पर लागू थी लेकिन अब सब पर लागू होगी.
शनिवार शाम स्वास्थय मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार भारत में इस खतरनाक वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14792 पहुंच गई है. वहीं मृतकों की संख्या 488 हो गई है. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक, पिछले 24 घंटों में 957 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 36 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है, जोकि बढ़कर 2015 हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि देश के 22 जिलों में 14 दिन से कोविड-19 का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. कोविड-19 के निदान के लिये आरटी-पीसीआर परीक्षण मानक अग्रिमपंक्ति की जांच है, त्वरित एंटीबॉडी जांच निगरानी के लिये इस्तेमाल की जाएगी. भारत में कोविड-19 के कारण मृत्युदर करीब 3.3 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 991 नए मामले सामने आए, 43 लोगों की मौत हुई. देश में कुल 14,378 संक्रमण के मामलों में से 4,291 तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से रोहिंग्या शरणार्थियों की कोविड-19 जांच कराने को कहा है क्योंकि उनमें से कई ने निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था : अधिकारी
झारखंड की राजधानी रांची में 3 और कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मरीजों के मिलने के साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है. तीनों नए मामले रांची में ही सामने आए हैं जिनमें से शहर के हॉटस्पॉट बने इलाके हिंदपीढ़ी से एक मामला सामने आया है जबकि आजाद बस्ती से दो नए मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1700 के पार पहुंच गया है. यहां अब तक कुल 1707 मरीज़ संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां 67 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 की मौत हुई है. इस वायरस के संक्रमण से अब तक यहां 42 लोगों की मौत हो चुकी है.
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने अब तक लगभग पचास हजार मामले दर्ज किए हैं और दस हजार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अग्रिम मोर्चे पर तैनात महाराष्ट्र पुलिस के सात अधिकारियों समेत 30 कर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
भारत में रूसी दूतावास के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता ने कहा, 'COVID19 से लड़ने के लिए दवाओं की आपूर्ति के निर्णय के लिए रूस भारत का आभारी है. हम भारत के इस फैसले को कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग पर समझौतों को लागू करने की दिशा में एक प्रभावी कदम मानते हैं.'
आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस की जांच को तेज करने के उद्देश्य से शुक्रवार को दक्षिण कोरिया से एक लाख त्वरित जांच किट (आरटीके) आयात किए. राज्य सरकार ने आरटीके का आयात सोल से विजयवाड़ा के लिए एक विशेष विमान के जरिये किया. कोरोना वायरस पर शुक्रवार को यहां एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को दक्षिण कोरिया के एसडी बायोसेंसर द्वारा निर्मित ये किट प्रदान किए गए. इन आरटीके के इस्तेमाल से केवल 10 मिनट में ही परिणाम मिल सकता है कि जिस व्यक्ति की जांच की गई है वह कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं.
एक 57 साल का शख्स जो मरकज़ गया था, 7 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुआ, प्रशासन ने उसके परिवार के लोगों को लोगों को सरकारी क्वारंटाइन में भेजा था. अब क्वारन्टीन में भेजे गए उसके परिवार के 4 सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके बाद प्रशासन ने L-2 संगम विहार का एक बड़ा इलाका सील कर दिया है. इसी के साथ दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या 61 हो गई है.
मुंबई के धारावी में कोरोनावायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत और 15 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 101 हुई : नगरीय निकाय
तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही ले रहा है, शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोनावायरस कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 13835 पहुंच गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 452 हो गया है. अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अब तक 1767 मरीज इस खतरनाक संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
दिल्ली के चांदनी महल थाने के एसएचओ सहित 26 पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया. चांदनी महल थाने के 2 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आय थे. इन दोनों के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन. इस इलाके के तबलीगी जमात से जुड़े 52 लोग भी कोरोना पॉजिटिव आये थे.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 और मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या 3,236 पहुंच गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की शाम से 23 मामले पुणे में सामने आये जबकि मुंबई में छह मामले सामने आये हैं. उन्होंने बताया कि नासिक जिले के मालेगांव में चार मामले और ठाणे में एक मामला सामने आया है.
जम्मू-कश्मीर: जम्मू स्कूल शिक्षा विभाग ने जम्मू के 66 ज़ोन के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे सभी छात्रों को टेक्स्टबुक डिलीवर करने का फैसला किया है। जम्मू स्कूल शिक्षा विभाग पहले से ही स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस भी चला रहा है।#CoronavirusLockdown pic.twitter.com/kdNMh2uwup
- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2020
Punjab: Two more persons found positive for Coronavirus in Jalandhar district: Dr TP Singh, Nodal Officer- COVID19, Jalandhar
- ANI (@ANI) April 16, 2020
हम सरकार से अपील करते हैं कि इस संकट में आपातकाल राशन कार्ड जारी किए जाएँ।ये उन सभी के लिए हों जो इस लॉकडाउन में अन्न की कमी से जूझ रहे हैं।लाखों देशवासी बिना राशन कार्ड के PDS का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।अनाज गोदाम में सड़ रहा है जबकि सैकड़ों भूखे पेट इंतज़ार कर रहे हैं।अमानवीय!
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 15, 2020
यमुना घाट पर मज़दूर इकट्ठा हुए। उनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था कर दी है। उन्हें तुरंत शिफ़्ट करने के आदेश दे दिए हैं।
- Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 15, 2020
रहने और खाने की कोई कमी नहीं है। किसी को कोई भूखा या बेघर मिले तो हमें ज़रूर बतायें।
- अपने घर के बुजुर्गों का ध्यान रखना है, ऐसे जिनको कोई बीमारी है, उन्हें कोरोना से बचाकर रखना
- लॉकडाउन और सोशल डिस्टैसिंग का पूरी तरह से पालन करें. घर में बने मॉस्क का उपयोग करें
- अपनी इम्युनिट बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय का गाइडलाइन का पालन करें.
- संक्रमण रोकने के लिए आरोग्य सेतु डाउनलोड करें और दूसरों को प्रेरित करें.
- जितना हो सके गरीब परिवारों को देखरेख करें
- अपने व्यवसाय और अपने उद्योग में काम रहे लोगों को नौकरी से न निकालें
- डॉक्टर, नर्सों, पुलिस, सफाई कर्मियों का सम्मान करें.
- सूत्रों ने NDTV को बताया कि लॉकडाउन के बीच सरकार प्रोडक्शन यूनिट को कुछ हद तक मंजूरी दे सकती है. इसके साथ-साथ दवा के प्रोडक्शन यूनिट को भी मंजूरी मिलने पर सहमित बनती दिख रही है.
- रेल सेवा और हवाई यात्रा में हालांकि फिलहाल कोई छूट मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. जिन इलाकों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, वहां किसी भी तरह की कोई रियायत मिलने के संकेत नहीं मिल रहे हैं. बाकी इलाकों में प्रोडक्शन की इजाजत मिल सकती है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिलशाद गार्डन में एक प्रयोग करके देखा, ऑपरेशन शील्ड चलाया. पिछले 10 दिन में एक भी नया मरीज नहीं आया. जहां पर भी करोना के ज्यादा मरीज मिल रहे हैं उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते जा रहे हैं. दिल्ली में 33 या 35 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. आने वाले एक-दो दिन में काफी सारे कंटेनमेंट जोन बढ़ाने वाले हैं. बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन ड्राइव शुरू करने वाले हैं. इन कंटेनमेंट जोन पर बड़े स्तर पर कन्टेनमेंट ड्राइव चलाई जाएगी.'
दिल्ली में किसी तरह की धार्मिक और सामाजिक मुद्दे पर भीड़ के इकठ्ठे होने पर पाबंदी है, इसलिए लोग बैसाखी और अंबेडकर जयन्ती पर बाहर न निकलें, लॉकडाउन का पालन करें : दिल्ली पुलिस ने लोगों से की अपील
देश में अब तक 1,86,906 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 7,953 कोविड-19 संक्रमित पाए गए. आईसीएमआर के अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
अहमदाबाद में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर शहर की नगरपालिका ने सोमवार से लोगों के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा नहीं करने पर पांच हजार का जुर्माना या तीन साल की सजा हो सकती है.
Jharkhand: Police barricading done at Hindpiri, Ranchi & Police personnel deployed here after it was sealed & declared a containment zone as 8 #Coronavirus positive cases found here so far (including the 1st positive case of state). Total 17 positive cases in the state till date. pic.twitter.com/xmewDYehsq
- ANI (@ANI) April 12, 2020
Police say, "A person was to be taken for screening but his family refused&kept the medical team hostage inside their house. Police party rushed to the village to rescue them but they were attacked with stones. But medical team was rescued safely by the police." #JammuAndKashmir https://t.co/lP1WajFEmc
- ANI (@ANI) April 12, 2020
केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों से कहा गया है कि वे सोमवार से अपने-अपने दफ्तर जाना शुरू कर दें. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से यह निर्देश दिया गया है. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण रोकने की चुनौती के बीच केंद्र सरकार अब 'जान भी-जहान भी' रणनीति के तहत सरकारी काम पटरी पर लाने की क़वायद में जुट गई है.
दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 33 हुई. तीन नए इलाके जिन्हें कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में शामिल किया गया है वो हैं राजौरी के मानसरोवर गार्डन ए-30, जहांगीरपुरी की गली नंबर एक से 10 और देवली एक्सटेंशन.
महाराष्ट्र के बाद अब तेलंगाना ने भी कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने इसकी घोषणा की. केसीआर पहले भी लॉकडाउन बढ़ाए जाने की वकालत करते रहे हैं.
दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1000 के पार हो गया है. शनिवार शाम को जारी आंक़ड़ों के अनुसार यहां अब तक 1069 लोग संक्रमित हुए हैं. कुल संक्रमितों में से 712 यानी करीब 70 फीसदी लोग तबलीगी जमात के हैं जिन्हें पिछले दिनों निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकाला गया था. पिछले 24 घंटे में यहां 166 नए मामले सामने आए जिनमें से 128 मरकज के हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 5 लोगों की मौत हुई जिससे दिल्ली में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 19 हो गई.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. शनिवार की आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1761 हो गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 187 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 138 मामले अकेले मुंबई में सामने आए हैं.
'जान भी जहान भी' रणनीति के तहत सरकारी काम पटरी पर लाने की क़वायद के तहत सभी मंत्रियों से कहा गया कि सोमवार से अपने दफ्तर जाना शुरू करें, सभी मंत्री दफ्तर से काम करेंगे. सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है. सूत्रों के अनुसार पीएमओ की ओर से निर्देश दिया गया है. दफ्तर में काम करते समय सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखने को कहा गया है.
दुनिया भर में एक लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका कोरोनावायरस (Coronavirus) भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 242 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7529 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं.
गृह मंत्रालय ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का असर धीरे-धीरे घटता जा रहा है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान धार्मिक जमावड़े की अनुमति दी. राज्य में लॉकडाउन के दौरान गैरजरूरी सामग्री से जुड़ी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित नहीं करेंगे. ऐसा माना जा रहा था कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर जारी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक में भी पीएम मोदी ने लॉकडाउन को दो हफ्ते आगे बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं.
Hon'ble PM today had a VC with the Chief Ministers of all states where CG HCM Mr Baghel put forward some suggestions,details and requests. Which are as below -
- CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 11, 2020
1. Chhattisgarh was amongst the first states in the nation to implement the lockdown on 21st March @bhupeshbaghel pic.twitter.com/fF2GU7KT0V
अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत के दौरान लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की; मोदी सहमत हुए, कहा लॉकडाउन जारी रखना बहुत जरूरी है : नारायणसामी.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi holds a meeting via video-conferencing with the Chief Ministers over #COVID19. pic.twitter.com/yd6mdCzukr
- ANI (@ANI) April 11, 2020
ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के चलते लागू धारा 144 का उल्लंघन कर जुमे की नमाज अदा करने के लिये कथित रूप से जमा होने पर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के जारचा इलाके में कालोंडा गांव में 20 से 25 लोग जुमे की नमाज के लिये मस्जिद में जमा हुए, जिसके बाद किसी ने पुलिस को फोन कर इस बारे में जानकारी दी.
ओडिशा उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को लॉकडाउन के दौरान दोपहिया वाहनों के इस्तेमाल में छूट देने के अपने आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए कहा कि बुजुर्ग और दिव्यांग बाजारों से सब्जियां, फल, किराने का सामान और दवाएं लाने के लिये वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
भारत-नेपाल सीमा पर इन खुफिया सूचनाओं के बाद सतर्कता कड़ी कर दी गई है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लगभग 50 लोग लॉकडाउन के बीच देश में घुसपैठ की योजना बना रहे हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
कर्नाटक में टुमकुर जिले के तुरुवेकेर में बीजेपी विधायक एम जयराम ने देश में जारी लॉकडाउन की परवाह न करते हुए अपना जन्मदिन मनाया जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी शामिल हुए. उन्होंने सबके साथ न सिर्फ केक काटा बल्कि सभी समर्थकों को बिरयानी भी खिलाई. मजे की बात यह है कि विधायक ने खुद हाथों में दस्ताने पहन रखे थे.
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित इस्लामी शिक्षण संस्थान दारूल उलूम में शुक्रवार को चिकित्सकों की एक टीम ने वहां रूके छात्रों की 'थर्मल स्क्रीनिंग' कराई और साथ-साथ कोरोना वायरस महामारी से बचने के उपाय बताये.
छिपे हुए जमातियों की खबर देने पर उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस ने 10000 रुपये इनाम का ऐलान किया. इसके पहले आज़मगढ़ पुलिस ने छुपे हुए जमातियों की जानकारी देने पर 5000 रुपये इनाम का ऐलान किया था.
मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के संबंध में सभी हालात अब नियंत्रण में हैं और आने वाले दिनों में सामान्य हो जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संबंध में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और राज्य के 13 कोविड-19 अस्पतालों के चिकित्सकों और जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बात पर चर्चा की कि लॉकडाउन खत्म होने की स्थिति में किस तरह के कदम उठाए जाने चाहिए.
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अबतक 206 लोगों की मौत हो चुकी है और 6761 लोग इससे संक्रमित हैं. हर दिन कोरोना के आंकड़ों में इजाफा होता जा रहा है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 896 मामले सामने आए हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा हैं. वहीं 206 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है और यह 14 अप्रैल तक रहेगा.