चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सर्वाधिक प्रभावित वुहान शहर का पहला दौरा किया और घातक महामारी के खिलाफ युद्ध स्तर पर लड़ाई के लिए अधिकारियों और चिकित्सा कर्मियों की प्रशंसा की. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. वहीं, कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार को हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करें नाम से एक अभियान शुरू किया. इस अभियान के तहत कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए नियमित तौर पर हाथ धोने जैसी साफ-सफाई की आदतें अपनाकर संक्रमण से खुद को बचाने की सलाह दी जाएगी. जबकि दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए उचित तथा पर्याप्त उपायों की मांग करने वाली जनहित याचिका पर बुधवार को केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा.
कोरोना वायरस से जुड़े 10 खास बातें-
- कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार को ‘हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करें' नाम से एक अभियान शुरू किया। यह अभियान लोगों को पारंपरिक भारतीय शैली में एक-दूसरे का अभिवादन करने के लिए प्रेरित करते हैं. इस अभियान के तहत कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए नियमित तौर पर हाथ धोने जैसी साफ-सफाई की आदतें अपनाकर संक्रमण से खुद को बचाने की सलाह दी जाएगी. इसके तहत राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर अपलोड किया है जिसमें लाल साड़ी पहनी ‘भरतनाट्यम' नर्तकी ‘नमस्ते' कर रही हैं. इसके साथ संदेश लिखा है, “दूसरों का अभिवादन करने के लिए नमस्ते कहें, कोरोना से लड़ें.”
- दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए उचित तथा पर्याप्त उपायों की मांग करने वाली जनहित याचिका पर बुधवार को केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा. मुख्य न्यायाधीश डी. एन. पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की पीठ ने एक अधिवक्ता की ओर से दायर जनहित याचिका पर स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर उनसे जनहित याचिका पर जवाब मांगा.
- केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा का कहना है कि मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि जो लोग अपनी ट्रेवल हिस्ट्री को छुपाते हैं वह एक अपराध की श्रेणी में आते हैं और उनपर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''यदि वे (पीड़ित) कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाते हैं तो वह बीमारी फैलाएंगे. इसलिए हमें उनसे उनकी पहचान पूछनी चाहिए और स्वास्थ्य विभाग में संपर्क करना चाहिए. मुख्यमंत्री यह ऐलान कर चुके हैं कि ट्रेवल हिस्ट्री छुपाना एक जुर्म है और जिसपर सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए.'' स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने आगे कहा, ''जन स्वास्थ्य कानून के तहत, जो लोग ऐसी किसी भी चीज का समर्थन या छुपावा करते हैं जिससे बीमारी फैलती है वह एक अपराध है. जो प्रभावित क्षेत्रों या अन्य देशों से वापस आने के अपने ट्रेवल हिस्ट्री का खुलासा नहीं कर रहे हैं, उन्हें अपराध माना जाएगा.''
- वहीं, दुबई से लौटे जयपुर के एक बुजुर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस व्यक्ति की दूसरी जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है. राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 85 वर्षीय व्यक्ति की पहली जांच रिपोर्ट मंगलवार को पॉजीटिव आई थी. पुष्टि के लिये नये नमूनों को जांच के लिये भेजा गया. इसकी रपट मंगलवार देर रात आई और वह भी पाजिटिव पाई गयी.
- महाराष्ट्र में मंगलवार को तीन और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है और ये तीनों व्यक्ति उन दो लोगों के संपर्क में आये थे जिनमें एक दिन पहले संक्रमण की पुष्टि हुई थी. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग से जारी बयान में कहा गया है कि इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ कर पांच हो गयी है. दुबई से हाल में लौटे पुणे के एक व्यक्ति और एक महिला के नमूने सोमवार को जांच में सकारात्मक पाए गए थे.
- देश के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमण के ताजा मामले सामने आने के बीच भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने विदेशियों और प्रवासी भारतीयों को परामर्श जारी कर कहा है कि वे भारत पहुंचने के बाद 28 दिन तक मंदिर में न आएं. कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर टीटीडी ने मंगलवार देर रात यह परामर्श जारी किया.
- जबकि तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित 24 वर्षीय एक इंजीनियर के ठीक हो जाने के बाद राज्य में इस वायरस का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंदर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. अन्य राज्यों में इस वायरस के प्रसार के कारण निगरानी बढ़ा दी गयी है. राज्य में दो मार्च को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था जब दुबई से वापस लौटे 24 साल के इंजीनियर के शरीर में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बेंगलुरू में काम करने वाले इंजीनियर का यहां सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मंत्री ने कहा, ‘‘जिस व्यक्ति में इस वायरस की पुष्टि हुई थी वह ठीक हो गया है लेकिन उसे एहतियात के तौर पर अस्पताल में 14 दिन के लिए रखा गया है.''
- दिल्ली सरकार ने बताया है कि कोरोना वायरस प्रभावित देशों से मंगलवार को यहां आये 3534 यात्रियों की जांच की गयी. दिल्ली सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि दक्षिण पूर्वी दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति में लेह में वायरस की पुष्टि हुई है. अब तक कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले एक लाख 53 हजार 417 यात्रियों की दिल्ली हवाई अड्डे पर जांच की जा चुकी है.
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने यहां मेदांता एवं सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करोना वायरस के मरीजों से वीडियो काल के माध्यम से मंगलवार को बातचीत की और कहा कि मरीजों की स्थिति स्थिर है. मंत्री के हवाले से इसमें कहा गया है मरीजों की हालत स्थिर है और उनमें इससे उबरने के संकेत मिले हैं. उन्होंने दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से भी बातचीत की जहां कोरोना वायरस के मरीज विभिन्न अस्पतालों के पृथक केंद्र में भर्ती हैं. उल्लेखनीय है कि देश भर में कोरोना वायरस के 50 मामलों की पुष्टि हुई है. हालांकि ताजा मामलों को जोड़ लिया जाए तो अभी तक देश में कोरोनावायरस की करीब 62 मामले सामने आ चुके हैं.
- केरल में आठ, कर्नाटक और महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन-तीन मामलों की पुष्टि हुई। इस तरह, देश में इससे संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़ कर 61 हो गई है. इस बीच, दो रोगियों के इलाज के लिए भारत में पहली बार दो एंटी-एचआईवी दवाओं का साथ में इस्तेमाल किया गया. (इनपुट भाषा से भी)