भारत में एक दिन में कोविड-19 के 70,496 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69 लाख से अधिक हो गई. वहीं, देश में करीब एक महीने बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से कम हो गई है, जो कुल मामलों का 12.94 प्रतिशत है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 69,06,151 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 964 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,06,490 हो गई. आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,06,069 हो गई है. इससे संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की दर बढ़कर 85.52 प्रतिशत पर पहुंच गई है. फिलहाल देश में 8,93,592 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में आठ अक्टूबर तक कोविड-19 के 8,46,34,680 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 11,68,705 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.
Coronavirus India Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,243 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,49,194 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार शाम को दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 12,134 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 लाख से अधिक हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 15,06,018 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 16 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1621 तक पहुंच गया, वहीं 2,180 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब 1,54,785 हो गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर थमना नहीं दिख रहा. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 2860 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,03,693 हो गई. वहीं इस दौरान 39 मरीजों की मौत भी हो गई और मरने वालों का कुल आंकड़ा 5692 हो गया. राहत बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में 3098 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकार अब तक कुल 2,76,046 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली से सटे नोएडा यानी गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार सुबह कोविड-19 के 178 मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 14,709 हो गए. जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक कोविड-19 के 178 मरीज पाए गए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,249 नये मामले सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,666 हो गई है. प्रदेश सरकार की तरफ से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को 15 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1605 हो गई. वहीं कोविड-19 के 2138 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,52,605 हो गई.
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गयी. राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को 775 पहुंच गयी है.
आगामी सर्दी के मौसम में सांस की समस्याओं, बाहर से आने वाले मरीजों की बड़ी तादाद और बड़े उत्सव समारोहों को ध्यान में रखते हुए, प्रतिदिन कोविड-19 के लगभग 15,000 नये मामलों के लिए दिल्ली को तैयार करने की आवश्यकता है. एनसीडीसी की रिपोर्ट में इसको लेकर आगाह किया गया है.