भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,752 नए मामले सामने आए जो पिछले 30 दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,10,96,731 हो गई है. इससे पहले, 29 जनवरी को संक्रमण के 18,855 नए मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, 113 और संक्रमितों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,57,051 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,64,511 हो गई है जो कुल मामलों का 1.48 प्रतिशत है. देश में अब तक कुल 1,07,75,169 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. लोगों के संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.10 फीसदी है. कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि भारत विभिन्न कोविड-19 प्रबंधन मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा है और ऐहतियाती, सक्रिय और चरणबद्ध रुख के कारण यहां दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर और ठीक होने की सबसे अधिक दर दर्ज की गई. हर्षवर्धन ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मेडिकल पेशेवरों के योगदान की प्रशंसा की.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को भी कोविड-19 के 8,000 से अधिक नए मामले आए, जबकि 62 मरीजों की मौत हो जाने से साथ अब तक राज्य में 52,154 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण के 8,293 नए मामले सामने आए. यह लगातार पांचवां दिन है जब राज्य में 8000 से अधिक नये मामले सामने आये.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 363 नए मामले आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,61,766 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसे मिलाकर प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 3,864 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमण के 479 नए मामले सामने आए वहीं तीन मरीजों की इस बीमारी के कारण मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8.51 लाख हो गयी है वहीं मृतकों की संख्या 12,496 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 521 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से पांच और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,51,251 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 12,331 पर पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 407 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,69,889 हो गयी है. इसके साथ ही प्रदेश में 301 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं जबकि एक मरीज की मौत हो गयी है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के महानिदेशक शेखर सी मांडे ने रविवार को आगाह किया कि कोविड-19 संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है और अगर महामारी की तीसरी लहर आती है जो उसके गंभीर परिणाम होंगे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले महीनों की तुलना में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिली है लेकिन बीते कुछ दिनों में मामले अचानक से बढ़े हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 117 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार को कुल मामले बढ़कर 8,89,916 हो गए. पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के 615 नए मामले सामने आए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरूआत सोमवार से शुरू होगी और इस दौरान खास उम्र वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि शुरूआत में प्रदेश के 102 केंद्रों पर टीकाकरण की शुरूआत होगी, जिस दौरान 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों तथा विशेष बीमारियों से पीड़ित 45 से 59 साल के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा.
दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 197 नए मामले सामने आए, जबकि महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई है. इसके साथ ही, दिल्ली में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 10,910 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब के कारावास मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा स्वास्थ्य विभाग की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और एक दिन बाद ही पीजीआईएमईआर में हुई जांच में उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे मंत्री भी स्तब्ध हैं. निजी प्रयोगशाला में मंत्री द्वारा कराई गई जांच की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए सभी विधायकों एवं संबंधित अधिकारियों की कोविड-19 जांच अनिवार्य है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के हिंगोली में कोविड-19 के रोजाना मामलों में वृद्धि के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने एक से सात मार्च तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. राज्य में मराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली में शनिवार को कोविड-19 के 46 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4083 हो गयी.