Coronavirus in India: देश में एक दिन में 60,975 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,67,323 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24,04,585 हो गई है जिससे ठीक होने की दर 75.92 प्रतिशत से अधिक पर पहुंच गई है. सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 848 लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई है. कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.84 प्रतिशत पर पहुंच गई है. आंकड़ों में बताया गया कि देश में अब भी 7,04,348 लोगों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 22.24 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 24 अगस्त तक देश में कुल 3,68,27,520 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 9,25,383 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.
Coronavirus Updates in Hindi:
Tamil Nadu reports 5,951 new COVID-19 cases, 6,998 recoveries and 107 deaths, taking active cases to 52,128, recoveries to 3,32,454 and deaths to 6,721: State Health Department pic.twitter.com/yFizQ7OO8E
- ANI (@ANI) August 25, 2020
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना तकरीबन 65,000 नए COVID-19 मामले दर्ज किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस के कुल मामलों के लिहाज से भारत, अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया में तीसरे स्थान पर है. एमडीटीवी के संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में वायरस से ठीक हुए मरीज़ों की संख्या एक्टिव केस से 3.4 गुनी ज्यादा है. मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में एक्टिव केस, कुल मामलों का 22 प्रतिशत है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 973 हो गयी वहीं राज्य में 695 नये संक्रमित मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक, बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और लोगों की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के कम से कम 49 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,312 हो गई है. नए मरीजों में 19 सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं.
ओडिशा में कोविड-19 के 2,752 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84,231 हो गई. वहीं, नौ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 428 हो गई.
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,904 हो गई. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 44 नए मामलों में से 43 स्थानीय मामले हैं और एक व्यक्ति यहां पहुंचने के बाद हवाईअड्डे पर संक्रमित पाया गया.