विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus in India: देश में एक दिन में 60,975 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,67,323 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24,04,585 हो गई है जिससे ठीक होने की दर 75.92 प्रतिशत से अधिक पर पहुंच गई है. सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 848 लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई है. कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.84 प्रतिशत पर पहुंच गई है. आंकड़ों में बताया गया कि देश में अब भी 7,04,348 लोगों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 22.24 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 24 अगस्त तक देश में कुल 3,68,27,520 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 9,25,383 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.

Coronavirus Updates in Hindi: 

तमिलनाडु में 5,951 नए COVID-19 मामले
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तमिलनाडु में 5,951 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं और 6,998 लोग ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 107 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव केस 52,128 हो गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 


'गैर जिम्मेदार’ लोगों की वजह से बढ़ रही COVID-19 महामारी : भार्गव
भाषा की खबर के मुताबिक, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक बलराम भार्गव ने मंगलवार को कहा कि कुछ 'गैर जिम्मेदार' लोगों के मास्क नहीं पहनने तथा सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने से भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी बढ़ रही है. भार्गव ने यह भी कहा कि आईसीएमआर ने दूसरा राष्ट्रीय सीरो सर्वे शुरू किया है जो सितंबर के पहले सप्ताह तक पूरा किया जाएगा. बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31 लाख के पार पहुंच गया है. 
कोविड-19 योद्धाओं के परिवारों की मदद के लिए विशेष प्रकोष्ठ गठित
भाषा की खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद जिला प्रशासन ने कोविड-19 योद्धा के तौर पर काम कर रहे कर्मचारियों और उनके परिवारों की मदद करने के लिए विशेष पहल की है. यह जानकारी मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारी ने दी. औरंगाबाद के जिलाधिकारी स्नेल चव्हाण ने कहा कि 'प्रतिसद कक्ष' या प्रतिक्रिया प्रकोष्ठ कोविड-19 योद्धाओं या उनके परिवार के सदस्यों के संक्रमित होने पर जरूरी मदद करेगा.  अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से 100 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ मंगलवार को औरंगाबाद में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 21,171 हो गई है जिनमें से 638 की मौत हुई है. 
केरल में कोरोना वायरस के 2,375 नए मामले, कुल मामले 60,000 के पार पहुंचे
भाषा की खबर के मुताबिक, केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2,375 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण के कुल मामले 60,000 के पार पहुंच गए. यहां दस और संक्रमितों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 244 पर पहुंच गई. प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा के हवाले से एक विज्ञप्ति में बताया गया कि जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से 2,141 लोग संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से संक्रमण का शिकार हुए जबकि 174 लोगों के संक्रमित होने का स्रोत नहीं पता चल सका है. 61 लोग लोग विदेश से लौटे हैं तथा 118 लोग दूसरे राज्यों से यहां आए हैं. शैलजा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या 61,878 है, वहीं अब तक 40,343 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय 21,232 लोगों का इलाज चल रहा है. 

भगवान पद्मनाभ स्वामी मंदिर कल से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा

भाषा की खबर के अनुसार, केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित प्रसिद्ध पद्मनाभ स्वामी मंदिर में करीब पांच महीने के बाद बुधवार को कोविड-19 के सख्त नियमों के साथ श्रद्धालु पूजा कर सकेंगे. महामारी की वजह से मंदिर में 21 मार्च से श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं है. मंदिर के सूत्रों ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''हमने श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है. सामाजिक दूरी का अनुपालन कराने के लिए फर्श पर निशान बनाए गए हैं और अवरोधक लगाए गए हैं.'' श्रद्धालुओं को मंदिर जाने से एक दिन पहले शाम पांच बजे तक 'एसपीएसटी डॉट इन' पर दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा और मंदिर आने पर पंजीकरण की प्रति और आधार की मूल प्रति साथ रखनी होगी. सूत्रों ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं को उत्तरी द्वारा से प्रवेश दिया जाएगा और प्रवेश से पहले रजिस्टर में उन्हें अपनी विस्तृत जानकारी दर्ज करानी होगी.
कोविड-19 जांच में बढ़ोतरी के बावजूद संक्रमण दर में कमी हुई है: मंत्रालय
भाषा की खबर के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 की जांच में काफी बढ़ोतरी होने के बावजूद संक्रमित होने की दर में लगातार कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने साथ ही रेखांकित किया कि उपचाराधीन मामलों में पहली बार 24 घंटे में 6,423 की कमी आयी है. मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 की जांच वर्तमान में बढ़कर प्रतिदिन प्रति दस लाख 600 जांच से अधिक हो गई है जो कि एक अगस्त को प्रतिदिन प्रति 10 लाख पर 363 जांच की थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सात-दिवसीय 'रोलिंग' औसत के आधार पर कोविड-19 से संक्रमित होने की दर अगस्त के पहले सप्ताह के दौरान 11 प्रतिशत थी, वह अब घटकर आठ प्रतिशत हो गई है. 
COVID-19 से ठीक हुए लोगों की संख्या एक्टिव केस से 3.4 गुनी ज्यादा
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना तकरीबन 65,000 नए COVID-19 मामले दर्ज किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस के कुल मामलों के लिहाज से भारत, अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया में तीसरे स्थान पर है. एमडीटीवी के संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में वायरस से ठीक हुए मरीज़ों की संख्या एक्टिव केस से 3.4 गुनी ज्यादा है. मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस में स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि  भारत में एक्टिव केस, कुल मामलों का 22 प्रतिशत है.
कोविड-19 के दौरान सरकार को उपभोग से मांग बढ़ाने की जरूरत : रिजर्व बैंक
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की खबर के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक का मानना है कि जब तक अर्थव्यवस्था कोविड-19 के झटकों से उबरकर पुन: महामारी से पूर्व की गति हासिल नहीं कर लेती है, सरकार को उपभोग के जरिये मांग को बढ़ाना होगा. रिजर्व बैंक की 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट में यह राय व्यक्त की गई है.  रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी उपभोगता इस समय विशेष रूप से परिवहन, आतिथ्य, मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यों पर मन-मुताबिक चर्चा करने की हालत में नहीं रह गये हैं. व्यवहार में बदलाव की वजह से इन गतिविधियों की मांग सामान्य नहीं हो पाएगी. रिपोर्ट कहती है कि आगे चलकर सरकार के उपभोग से मांग बढ़ानी होगी. जब यह रुक जाएगी, तो गैर-विवेकाधीन खर्च से निजी खपत की भूमिका शुरू होगी. यह स्थिति तब तक रहेगी जब तक कि खर्च योग्य आय में टिकाऊ बढ़ोतरी के जरिये विवेकाधीन खर्च नहीं बढ़ता है. 
पिछले 25 दिनों में मरीजों के ठीक होने की दर में 100 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 66,550 मरीज ठीक होने के बाद देश में कुल 24.04 लाख लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं देश में कुल 7,04,348 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 22.24 प्रतिशत है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 695 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 973 हो गयी वहीं राज्य में 695 नये संक्रमित मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक, बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और लोगों की मौत हुई है.
गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 91 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जनपद गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार सुबह तक कोविड-19 के 91 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि में 98 लोगों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी मिली. जनपद में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 43 है.
हरियाणा के परिवहन मंत्री कोविड-19 की जांच में संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद्र शर्मा मंगलवार को कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए. राज्य में बुधवार से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है. सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी वायरस से संक्रमित हो गए थे.

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 49 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के कम से कम 49 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,312 हो गई है. नए मरीजों में 19 सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं.
इंदौर में एक ही दिन में रिकॉर्ड 265 नये मामले
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में महामारी का प्रकोप इस महीने अपने चरम पर पहुंचता दिखायी दे रहा है. खासकर गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) पर बढ़ते दबाव के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में गंभीर मरीजों के इलाज के लिये सुविधाएं बढ़ा रहा है.
ओडिशा में कोविड-19 के 2,752 नए मामले
ओडिशा में कोविड-19 के 2,752 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84,231 हो गई. वहीं, नौ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 428 हो गई.
अंडमान-निकोबार में मरीजों की संख्या 2,904 हुई
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,904 हो गई. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 44 नए मामलों में से 43 स्थानीय मामले हैं और एक व्यक्ति यहां पहुंचने के बाद हवाईअड्डे पर संक्रमित पाया गया.
नागपुर महानगरपालिका के प्रमुख मुंढे कोरोना वायरस से संक्रमित
नागपुर महानगरपालिका के आयुक्त तुकाराम मुंढे ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए हैं. मुंढे ने ट्वीट किया, 'मैं कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाया गया हूं. मुझमें लक्षण नहीं हैं और मैंने प्रोटोकॉल तथा दिशा-निर्देशों के मुताबिक खुद को पृथक कर लिया है. पिछले 14 दिनों में मुझसे संपर्क में आए प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह है कि वे अपनी जांच कराएं.'
कोविड-19 संकट के कारण बढ़ रहे हैं तनाव के मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच मानसिक तनाव और अवसाद का सामना कर रहे 1,300 से अधिक लोगों ने चिकित्सकीय मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार से सम्पर्क किया है. राज्य की एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. साथ ही निजी डॉक्टरों ने भी दावा किया कि पिछले कुछ महीनों में लोगों में अवसाद, मनोग्रसित बाध्यता विकार (ओसीडी) और घर से बाहर जाने में डर के मामले काफी बढ़े हैं.
देश में कोविड-19 के 60,975 नए मामले
देश में कोविड-19 के 60,975 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,67,323 हुई. वहीं संक्रमण की वजह से एक दिन में 848 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 7,04,348 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 24,04,585 लोग इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से अब तक मुक्त हो चुके हैं.
सिक्किम में सोमवार को 43 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,446 हो गई है. सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण अधिकारी सोनम भूटिया ने बताया कि 42 नये मामले अकेले पूर्वी सिक्किम जिले में आए हैं जबकि पश्चिम जिले में एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
 झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से रिकार्ड 17 मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 335 तक पहुंच गयी है.वहीं, सोमवार को संक्रमण के 940 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31,118 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात्रि जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. 
कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 5,851 नये मरीज आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,83,665 हो गई. हालांकि, इस अवधि में 8,016 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस से 130 और लोगों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 4,810 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: