विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 49,310 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले शुक्रवार को 12,87,945 पर पहुंच गए जबकि 8,17,208 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे के दौरान 740 लोगों के इस संक्रामक रोग से दम तोड़ने के कारण मृतकों की संख्या 30,601 हो गई है. देश में अब भी 4,40,135 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
अभी तक 63.45 प्रतिशत लोग स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. बीते 24 घंटों में जिन 740 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 298 की महाराष्ट्र, 97 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 61 की आंध्र प्रदेश, 34 की पश्चिम बंगाल, 28 की गुजरात, 26-26 की उत्तर प्रदेश और दिल्ली, 11 की राजस्थान, 10 की मध्य प्रदेश और नौ-नौ मरीजों की मौत जम्मू कश्मीर और तेलंगाना में हुई. पंजाब में आठ लोगों ने जान गंवाई जबकि असम, ओडिशा और हरियाणा में छह-छह, केरल में पांच, उत्तराखंड, झारखंड और पुडुचेरी में तीन-तीन जबकि छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और गोवा में एक-एक शख्स ने जान गंवाई.

Coronavirus India Updates in Hindi:

महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 9,615 मामले, संक्रमण से 278 और मौतें
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9,615 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं संक्रमण से इस अवधि में 278 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,57,117 लोगों के शुक्रवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 86.40% हुआ, पिछले 24 घंटे में 1025 नए मामले
NDTV संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 86.40% हो गया है. पिछले 24 घंटे में यहां 1025 नए मामले सामने आए जिसे मिलाकार अब तक कुल 1,28,389 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1866 मरीज ठीक भी हुए. यहां अब तक कुल 1,10,931 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 32 मरीजों की मौत भी हुई जिससे मरने वालों का आंकड़ा 3777 हो गया.
उत्तराखंड में 272 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
NDTV संवाददाता के अनुसार, शुक्रवार को उत्तराखंड में 272 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 5717 हो गई. राज्य में अगले दो दिन चार मैदानी इलाकों में लॉकडाउन रहेगा.
केरल में कोविड-19 के 885 नये मामले; 968 लोग ठीक हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 885 नये मामले सामने आये, जबकि 968 लोग ठीक हुए हैं. संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या का अधिक होना राज्य के लिए थोड़ी राहत की बात है. नये संक्रमितों में 24 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. इसके अलावा संक्रमण के कारण चार लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 54 तक पहुंच गई.

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 2667 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 50 और रोगियों की मौत हो गयी जिससे शुक्रवार को मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1348 पहुंच गयी. राज्य में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 2667 नये मामले आने के साथ ही एक मामलों की कुल संख्या 60,771 पहुंच गयी.
नोएडा में कोविड-19 के 94 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार को कोविड-19 के 94 नए मामले सामने आए हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के 94 नए मामले सामने आए हैं.
त्रिपुरा में कोविड-19 से एक और मौत, संक्रमण के 206 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत हो गई और संक्रमण के 206 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,675 हो गई और मृतकों की संख्या 10 हो गई.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को चार और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 598 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 375 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 33,595 हो गयी.
कोविड-19 मरीज ने बच्ची को जन्म दिया, दोनों की हालत स्थिर
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, त्रिपुरा में कोरोना वायरस से संक्रमित 23 वर्षीय महिला ने यहां एक कोविड अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है और दोनों की हालत स्थिर है. पश्चिम त्रिपुरा जिले के सूर्यामणिनगर गांव की निवासी सुचित्रा दास यहां इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में गर्भावस्था की जांच के दौरान चार दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी.
बलिया जिला कारागार में 160 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुबातिक यूपी के बलिया जिला कारागार में एक महिला बंदी समेत 160 कैदी कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं. जेल प्रशासन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जेल अधीक्षक प्रशांत कुमार मौर्य ने बताया कि जिला कारागार में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 594 कैदियों का कोविड-19 की जांच की थी. इनमें 160 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं.
वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए ब्रिक्स देशों को साथ काम करने की जरूरत : द अफ्रीकी व्यापार मंत्री
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के व्यापार, उद्योग एवं प्रतिस्पर्धा मंत्री इब्राहिम पटेल ने कहा कि ब्रिक्स गुट के सदस्य देशों को कोविड-19 वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है.
देश में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 49,310 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 12,87,945 पर पहुंचे, 740 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 30,601 हुई. देश में 4,40,135 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि 8,17,208 लोग स्वस्थ हुए.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को 11 और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 594 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 886 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 33,220 हो गयी जिनमें से 8,811 रोगी उपचाराधीन हैं.
गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) द्वारा 30,000 लोगों पर कराये गये स्वास्थ्य सर्वेक्षण में 5000 से अधिक लोग या 17.61 फीसद लेागों में एंटीबॉडी विकसित पाया गया. एएमसी ने यह पता करने के लिए 'एटीबॉडी संभाव्य अध्ययन' कराया कि अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस के खिलाफ सामूहिक प्रतिरोधकता विकसित हुई या नहीं.

पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,368 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 62,002 हो गई. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार शाम में बताया कि जिले में बुधवार शाम से 58 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,562 हो गई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com