Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 9,102 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जो बीते आठ महीनों में सबसे कम है. नए मरीजों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,76,838 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 117 संक्रमितों की मौत हुई है जो आठ महीनों में सबसे कम संख्या है. देश में संक्रमण से मृतक संख्या 1,53,587 हो गई है. भारत में तीन जून को एक दिन में 8,909 नए मामले आए थे और 16 मई को 103 लोगों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 1,03,45,985 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. संक्रमण मुक्त होने का राष्ट्रीय औसत 96.90 हो गया है. मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है. देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,77,266 हो गई है जो कुल मामलों का 1.66 प्रतिशत है. यह लगातार सातवां दिन है जब संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दो लाख से कम है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 25 जनवरी तक 19,30,62,694 नमूनों की जांच की जा चुकी है. सोमवार को 7,25,577 नमूनों का परीक्षण किया गया था.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 380 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,59,867 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. विभाग ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश में महामारी के कारण दो और लोगों की मौत हुयी है जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 4,381 पर पहुंच गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 380 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,59,867 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. विभाग ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश में महामारी के कारण दो और लोगों की मौत हुयी है जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 4,381 पर पहुंच गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 12081 हो गयी. स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में केवल 157 नए मामले (New corona cases in Delhi) सामने आए. इन्हें मिलाकर दिल्ली में कोरोना के केसों की संख्या अब 6,34,229 तक पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, श्रीलंका ने कोरोना वायरस टीके की पांच लाख खुराक भेजने के लिये मंगलवार को भारत की सराहना करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की. प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने मंत्रिमंडल को बताया कि कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने सूचित किया है कि भारत 5 लाख कोरोना टीकों की खुराक श्रीलंका भेजेगा जो 28 जनवरी तक द्वीपीय राष्ट्र पहुंच जाएगी.