देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 46963 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 81 लाख 84 हजार 82 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 58,684 मरीज़ ठीक हुए हैं जबकि, 470 की मौत हुई है. 7 जुलाई के बाद एक दिन में सबसे कम मौतें हुई हैं. 7 जुलाई को कुल 467 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी.
देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या भी 2 अगस्त के बाद सबसे कम है. फिलहाल देश में कुल एक्टिव मामले 5 लाख 70 हजार 458 हैं. यानी एक्टिव मरीज़ मात्र 6.97% है. देश में रिकवरी रेट 91.53% पर पहुंच गई है. हालांकि, डेथ रेट 1.49% और पॉजिटिविटी रेट 4.3% है.
देशभर में पिछले 24 घंटे में कुल 58,684 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 74 लाख 91 हजार 513 है. देश में अब तक कुल 1,22,111 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
तमिलनाडु के कृषि मंत्री का 72 वर्ष की आयु में निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
देशभर में पिछले 24 घंटों में कुल 10 लाख 91 हजार 239 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. अब तक पूरे देश में 10 करोड़ 98 लाख 87 हजार 303 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं. इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के थर्ड वेव और वगातार नए केस बढ़ने के बावजूद दिल्ली सरकार ने डीटीसी और क्लस्टर बसों में सभी सीटों पर यात्रियों को बैठाने की इजाजत दे दी है.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,062 नये मामले, संक्रमित होने की दर 11.42 प्रतिशत
मौजूदा समय में देश के जिन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं उनमें पहले नंबर पर केरल (7,983), महाराष्ट्र (5,548), दिल्ली (5,062), पश्चिम बंगाल (3,993) और कर्नाटक (3,014) शामिल हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 41 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 74 लोगों की मौत हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं